हरियाणा के किसानों को राहत, फसल मुआवजे के लिए खट्टर सरकार ने दिया 98 करोड़ का पैकेज

हरियाणा के किसानों को राहत, फसल मुआवजे के लिए खट्टर सरकार ने दिया 98 करोड़ का पैकेज

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान को लेकर मुआवजे की घोषणा की गई थी, खास कर राज्य में आए बाढ़ के दौरान फसलों को हुए नुकसान को लेकर कई प्रकार की क्षतिपूर्ति की घोषणा की गई थी. इससे पहले 11 अक्टूबर 2023 को भी मुआवजे का एलान किया गया था.

Advertisement
हरियाणा के किसानों को राहत, फसल मुआवजे के लिए खट्टर सरकार ने दिया 98 करोड़ का पैकेजFile photo of Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar | PTI

हरियाणा में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद फसलों को नुकसान हुआ था. किसानों को हुई इस भारपाई के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से फसल क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया था. इसके तहत प्रदेश के किसानों को राज्य सरकार की तरफ से 98 करोड़ रुपए की फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा जारी किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल नुकसान को लेकर मुआवजे की घोषणा की गई थी, खास कर राज्य में आए बाढ़ के दौरान फसलों कोहुए नुकसान को लेकर कई प्रकार की क्षतिपूर्ति की घोषणा की गई थी. इससे पहले 11 अक्टूबर 2023 को भी पांच करोड़ रुपये की मुआवजा राशि की घोषणा की गई थी.

11 अक्टूबर को दिए गए मुआवजे के तहत किसानों को फसलों के अलावा पशुधन, घर और वर्जित संपत्ति जैसे बर्तन इत्यादि के नुकसान के लिए पैसे दिए गए थे. इस बार जो मुआवजा की राशि दी जा रही है वह फसलों को  हुए नुकसान को लेकर दिया जा रहा है. हालांकि इसमें कपास को हुए नुकसान की भारपाई नहीं की गई है क्योंकि कपास नुकसान की भारपाई के लिए आवेदन करने के लिए 30 नवंबर तक क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला हुआ था. इसमें आवेदन आए हैं. इसके नुकसान का आकलन चल रहा है, जल्द इसके लिए भी मुआवजा जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः एक्सपोर्ट पर रोक से गुस्से में महाराष्ट्र के क‍िसान, अब प्याज की खेती कम करने का ऐलान 

किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई राशि 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कपास के अलावा जिन फसलों को नुकसान हुआ था, कई किसानों ने दोबारा फिर से खेती की थी. इसके अलावा जिन किसानों को 25 प्रतिशत से 100 फीसदी तक का नुकसान हुआ है उन किसानों के लिए 97 करोड़ 89 लाख रुपए जारी किए गए हैं. मुआवजे की राशि ऑनलाइन किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जो भी व्यवसायिक संस्थानों को नुकसान हुआ था उसके लिए सर्वे हो चुका है. उनके लिए भी राशि की भुगतान मैनुअली किया जा रहा है. इसके तहत 6 करोड़ 70 लाख रुपये दिए जाने हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रत‍िशोध शुल्क हटाने के बाद भारत में 40 गुना बढ़ा अमेर‍िकी सेब का आयात, जान‍िए क्या था झगड़ा 

40 लोगों की हुई थी मौत

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 40 लोगों की मौत भी हुई थी. उनके लिए मुआवजे के तौर पर एक करोड़ 40 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. हालांकि अभी सात लोग हैं जिनका सत्यापन नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह से राज्य में मौत का आंकड़ा 47 हो गया था. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुल मिलाकर इस बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर 112 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है. 

 

POST A COMMENT