PAK में आतंकियों का सफाया, जैश का अड्डा ध्वस्त...किसानों ने सुनी तेज आवाजें, गड़गड़ाहट और धमाके

PAK में आतंकियों का सफाया, जैश का अड्डा ध्वस्त...किसानों ने सुनी तेज आवाजें, गड़गड़ाहट और धमाके

एक किसान ने बताया कि उन्होंने एक बजकर पचास मिनट पर तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. उनका परिवार उस स्थान से कुछ दूरी पर था. आवाज सुनते ही वे अपने परिवार के पास चले गए और सभी लोग एकसाथ इकट्ठे हो गए. इस किसान ने बताया कि आतंकी ठिकानों पर हमला करके भारत ने अच्छा कदम उठाया है.

operation sindoor (AI Image)operation sindoor (AI Image)
क‍िसान तक
  • Shri Ganganagar,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 3:21 PM IST

बीती रात राजस्थान के बीकानेर श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित पाकिस्तान के आतंकी अड्डे बहावलपुर में भारतीय मिसाइल का हमला हुआ. पाकिस्तान के जिन 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया गया, उनमें एक बहावलपुर भी है. सरहद उस पार बहावलपुर है जबकि इस पार राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला है. इसी बॉर्डर के पार सेना ने आतंकियों के अड्डों पर मिसाइल से हमला किया. वहां जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर है जहां देर रात एक के बाद एक तीन धमाके सुनाई दिए. यहां के खाजूवाला, रावला, घड़साना में किसानों और महिलाओं ने गड़गड़ाहट और धमाके की आवाज सुनी. और इस बारे में जानकारी दी.

एक किसान ने बताया कि उन्होंने एक बजकर पचास मिनट पर तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. उनका परिवार उस स्थान से कुछ दूरी पर था. आवाज सुनते ही वे अपने परिवार के पास चले गए और सभी लोग एकसाथ इकट्ठे हो गए. इस किसान ने बताया कि आतंकी ठिकानों पर हमला करके भारत ने अच्छा कदम उठाया है. दूसरे किसान ने भी इसी तरह की राय रखी. उन्होंने बताया कि रात को अचानक तीन तेज आवाजें आईं जिसके बाद उन्होंने अपने घर का गेट खटखटाया और अंदर चले गए.

ये भी पढ़ें: सूखे से जूझते सियालकोट में इन फसलों की होती है खेती, एक्सपोर्ट में भी है बड़ा रोल

सेना के साथ खड़े हैं किसान

इन किसानों ने बताया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से कोई हमला होता है तो वे आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और देश की रक्षा करेंगे. इन किसानों का कहना है कि जब उन्हें सीमावर्ती इलाकों में ही रहना है तो इस तरह का खतरा मंडराता ही रहेगा. पूर्व में जितनी लड़ाइयां हुई हैं उनमें किसानों ने सेना का पूरा सहयोग दिया. उस वक्त खेतों में बंकर बनाए गए थे और लैंड माइन्स बिछाई गई थी. तब की लड़ाई में किसानों ने सेना का साथ दिया और इस बार भी तैयार हैं.

सेना की कार्रवाई से खुशी

किसानों के साथ महिलाएं भी इस हमले से खुश हैं और सरकार की तारीफ कर रही हैं. पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इस इलाके में किसानों और महिलाओं का कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले के लगभग 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान की तेरवहीं मना दी है. किसानों का कहना है कि सेना इस क्षेत्र में जब भी कार्रवाई करेगी, वे फौज के साथ मिलकर काम करेंगे और देश की रक्षा करेंगे. बीती रात तकरीबन 2 बजे सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से मात्र 40 किमी की दूरी पर पाकिस्तान का बहावलपुर है जहां जैश के हेडक्वार्टर पर सेना ने बड़ा हमला बोला.(रवि बिश्नोई का इनपुट)

ये भी पढ़ें: भारत ने अचानक चेनाब से छोड़ा 28,000 क्यूसेक पानी, पाकिस्तान में बाढ़ के हालात

 

MORE NEWS

Read more!