राहुल गांधी की न्याय यात्रा के एमपी पहुंचने से पहले कांग्रेस खेमे के लिए राहत की बात यह रही कि पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे Former CM कमलनाथ ने भी यात्रा में शामिल होने की रजामंदी दे दी है. पिछले दिनों कमलनाथ और छिंदवाड़ा से उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं का बाजार पुरजोर गर्म रहा. इस दौरान भाजपा में जाने की अटकलों को खत्म करते हुए कमलनाथ ने खुद स्पष्ट किया था कि वह 2 मार्च से 6 मार्च तक न्याय यात्रा में राहुल के हमसफर बनेंगे. इस बीच राहुल गांधी की न्याय यात्रा 26 फरवरी को यूपी प्रवास पूरा कर एमपी में प्रवेश करने के लिए तैयार है. राहुल गांधी 5 दिन के विश्राम के बाद इस यात्रा में शामिल होकर एमपी के तमाम इलाकों से गुजरेंगे.
कांग्रेस के Rajya Sabha MP और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शनिवार को बताया कि न्याय यात्रा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2 मार्च को एमपी में मुरैना से प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को यूपी प्रवास पूरा कर न्याय यात्रा धौलपुर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि आज दोपहर एक बजे राजस्थान के धौलपुर से यात्रा शुरू होगी और 3 बजे एमपी के मुरैना पहुंचेगी. इसके बाद मुरैना होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें, MP Politics : कमलनाथ नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी के बनेंगे हमसफर
शिवपुरी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर राहुल गांधी बदरवास में रोड शो करके रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 4 मार्च को गुना जिले में यात्रा प्रवेश करेगी. गुना के राघोगढ़ में राहुल गांधी रोड शो करेंगे.
राघोगढ़ के बाद राहुल गांधी गुना जिले में ही ब्यावरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह राजगढ़ के भाटखेड़ी गांव में किसानों के साथ संवाद करेंगे. इसमें एमपी के किसानों को भाजपा सरकार द्वारा चुनावी वादे के मुताबिक गेहूं और धान की खरीद पर एमएसपी के साथ बोनस नहीं देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.वह इसी गांव में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
इसके अगले दिन 5 मार्च को यात्रा का पड़ाव शाजापुर और उज्जैन में होगा. शाजापुर में राहुल गांधी परीक्षार्थी समूहों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद शाम को 5 बजे, जहां वह महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद रोड शो करेंगे. यात्रा के अंतिम दिन 6 मार्च को राहुल उज्जैन के बड़नगर में रोड शो और जनसभा करने के बाद धार जिले के बदनावर में रोड शो करेंगे. शाम को वह रतलाम में आदिवासियों के साथ बैठक करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें, किसान आंदोलन को लेकर बोले राहुल गांधी, भ्रम फैला रही सरकार- MSP से बजट पर नहीं बढ़ेगा बोझ
एमपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से कमलनाथ नाराज चल रहे थे. इस बीच राज्यसभा चुनाव में एमपी की एक सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के करीबी अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने के बाद कमलनाथ की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई कि उनके भाजपा में जाने तक की अटकलें लगने लगीं.
अब, जबकि इन अटकलों पर कमलनाथ ने खुद विराम लगाते हुए न्याय यात्रा में शामिल होने का ऐलान कर दिया है, ऐसे में राहुल गांधी यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता बनाए रखने का भी संदेश देंगे. यात्रा में उनके साथ कमलनाथ और नकुलनाथ के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, पार्टी के सह प्रभारी शिव भाटिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी साथ रहेंगे.