
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरापुट कॉफ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह गर्म पेय सचमुच स्वादिष्ट है और ओडिशा का गौरव है. अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 127वें एपिसोड को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आप सभी चाय से मेरे जुड़ाव के बारे में जानते हैं, लेकिन आज मैंने सोचा, क्यों न 'मन की बात' में कॉफी पर चर्चा की जाए. आपको याद होगा पिछले साल हमने इस प्रोग्राम में अराकू कॉफी के बारे में बात की थी.
PM मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले ओडिशा के कई किसानों ने भी कोरापुट कॉफी के बारे में अपनी भावनाएं उनके साथ साझा की थीं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि 'मन की बात' में कोरापुट कॉफी पर भी चर्चा होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि कोरापुट कॉफी का स्वाद अद्भुत है, और केवल इतना ही नहीं, स्वाद के अलावा, कॉफी की खेती से वहां किसानों को लाभ भी हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि कोरापुट में ऐसे किसान हैं जो अपने जुनून से कॉफ़ी की खेती कर रहे हैं, वे कॉर्पोरेट जगत में अच्छी-खासी नौकरियां कर रहे थे, लेकिन उन्हें कॉफी इतनी पसंद आई कि वे इस क्षेत्र में आ गए और अब इसमें सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं. कई महिला किसान भी हैं जिनके जीवन में कॉफी ने सुखद बदलाव लाया है. उन्होंने कॉफी के ज़रिए सम्मान और समृद्धि दोनों हासिल की है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सही कहा गया है, कोरापुट कॉफी वाकई लाजवाब है! यह वाकई ओडिशा का गौरव है. यह कहते हुए कि भारतीय कॉफी दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हो रही है, उन्होंने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के उन स्थानों का ज़िक्र किया जहां कॉफी की खेती की जाती है. PM मोदी ने कहा कि भारतीय कॉफी की विविधता वाकई अद्भुत है.
इसके अलावा, पूर्वोत्तर भी कॉफी की खेती में प्रगति कर रहा है, जिससे दुनिया भर में भारतीय कॉफी की पहचान और मजबूत हो रही है. इसलिए कॉफी प्रेमी कहते हैं. भारत की कॉफ़ी अपनी सबसे बेहतरीन कॉफ़ी है. इसे भारत में बनाया जाता है और दुनिया इसे पसंद करती है. (PTI)