हाल ही में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को यह जानकारी दी है कि गरीब परिवारों के लिए सस्ती कीमत में रसोई गैस देने में सरकार अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की तुलना में प्रभावी रही है. दरअसल, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका में रसोई गैस की कीमतें भारत की तुलना में काफी ज्यादा हैं. हरदीप पुरी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,059.46 रुपये, श्रीलंका में 1,032.35 रुपये और नेपाल में 1,198.56 रुपये है. वहीं भारत में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है. इसके अलावा उन्होंने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए रसोई गैस की खपत की भी जानकारी दी.
मंत्री हरदीप सिंह पुरी खपत के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत अप्रैल-अक्टूबर तक 3.8 सिलेंडर रिफिल तक सुधर गई है, जो साल 2019-20 के दौरान 3.01 सिलेंडर रिफिल और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यह 3.71 थी.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan: अगर e-KYC के बाद भी खाते में नहीं आती राशि तो यहां करें संपर्क
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है. ऐसे में अगर आप योजना के लाभार्थी हैं, तो नई दिल्ली में इसे आपको 903 रुपये में खरीदना होगा. बाद में इसपर 300 रुपये का सब्सिडी आपके सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा. ऐसे में ये गैस सिलेंडर आपको मात्र 603 रुपये में पड़ेगा.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद में बताया कि साल 2014 के दौरान देश में एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन अब साल 2023 में बढ़कर 33 करोड़ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ही करीब 10 करोड़ उपभोक्ता हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में शुरू किया था, ताकि गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर एलपीजी गैस का लाभ मिल सके.
अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसके अधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाना होगा. उसके बाद आपको ‘अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन’ पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना है उसको चुनना होगा. इसके बाद आप सभी जानकारी दस्तावेजों के साथ भरकर अप्लाई बटन पर क्लिक कर दें. अगर आप योग्य हुए तो इस योजना के तहत आपको कुछ दिन में लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.