प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की और उन्हें संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उसका शुभारंभ किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने केरल के कोझिकोड के किसान धर्मराजन से बात की, बात के दौरान पीएम मोदी ने किसान से पूछा कि आप किस फसल की खेती करते हैं और इसमें आप किन योजनाओं का लाभ लेते हैं.
पीएम के सवाल के जवाब में धर्मराजन ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें खेती करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे केसीसी लोन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है.
दरअसल वीबीएसवाई (विकसित भारत संकल्प यात्रा) लाभार्थी किसान धर्मराजन केले की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि केले की खेती में वो केंद्र द्वारा चलाई जाने वाली कई योजनाओं का लाभ उठाते हैं, जिससे उनकी किस्मत बदल गई है. वहीं पहले की तुलना में इस तरह के लाभों की उपलब्धता के प्रभाव के बारे में प्रधानमंत्री के पूछने पर धर्मराजन ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक अभूतपूर्व पहल है जिसके माध्यम से वो वित्तीय लाभ प्राप्त कर रहे हैं जो उन्हें बीज, खाद, कृषि उपकरण आदि खरीदने में सहायक बना रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कृषि कार्यों के लिए करते हैं.
#विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केरल के कोड़िकोड के किसान धर्मराजन से बातचीत की। #agrigoi #ViksitBharatSankalpYatra #HamaraSankalpViksitBharat #farmers #aatmanirbharkisan pic.twitter.com/OXx92s5zMz
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) December 16, 2023
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धर्मराजन के परिवार के बारे में पूछे जाने पर धर्माराजन ने उनकी दोनों बेटियों को शिक्षित करने के में सरकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि इन सरकारी योजनाओं के मदद से उनकी बड़ी बेटी की शादी के लिए पैसे बचाने में सहायता मिली है, जो अगले साल फरवरी में होने वाली है.
धर्मराजन ने बेहतर जीवन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे यह बताया वह एक एक प्रगतिशील किसान हैं, जिन्होंने अपनी बेटियों को शिक्षित किया है और पैसे का अच्छा उपयोग किया है, इस बात को सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह वास्तव में प्रेरणास्रोत हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today