देश में सबसे बड़ी व्यवसाय है खेती-किसानी, देश के किसान खेती-बाड़ी तो करते हैं लेकिन कई बार किसानों को इससे इतनी आय प्राप्त नहीं होती जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके. इसलिए सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाती है जिसका लाभ लेकर किसानों की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके. वहीं किसानों को उन लाभों को प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी होता है, ऐसा ही आजकल किसानों की बेहतरी के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में देखने को मिल रहा है, जहां हरियाणा में किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
वहीं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को ही मूल्य समर्थन योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इस कड़ी में हरियाणा सरकार ने कहा है कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर किसानों की जमीन का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा.
दरअसल हरियाणा के किसानों को कहा गया है कि यह रजिस्ट्रशन साल में 2 बार किया जाएगा, जो किसान अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई तक करवाएगा उसे 100 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इसके अलावा हरियाणा कृषि विभाग रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों के लिए एक लकी ड्रॉ भी चला रही है. इस लक्की ड्रॉ से करोड़पति बनने के लिए किसानों को एक फ्री मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका लिंक विभाग ने जारी किया है. ये है इस ऐप का लिंक. जिसे डाउनलोड करके करोड़ों रुपये का इनाम जीत सकते हैं.
हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य में जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हैफेड एक योजना तैयार करेगा. वहीं कृषि और किसान कल्याण विभाग में जल्द ही एडीओ की भर्ती की जाएगी, जिन्हें क्षेत्रफल के आधार पर यूनिट बनाकर ग्राम सचिवालयों में नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में बांस की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में योजना तैयार की जाएगा.
हरियाणा के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या मोबाइल ऐप से भी कर रजिस्ट्रेशन सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और उसमें मांगी गई सारी जानकारी को भर दें. इससे आपकी फसलों का पैसा सीधे आपके बैंक खातों में आएगा.