ओडिशा के किसानों को सिंचाई सुविधाओं की सौगात देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 3160 करोड़ रुपए के चार महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही का राज्य में अब किसानों के लिए आनंदपुर बैराज परियोजना की बैतरनी नहर के साथ हल्दीया बांध चालू हो गया है. इससे उन्हें सिंचाई की सुविधा मिलेगी. बैतरनी नदी आनंदपुर बैराज की 28 किमी लंबी बाईं नहर द्वारा सालंदी नदियों से जुड़ी हुई है. इस परियोजना के जरिए क्योंझर जिले के हाताडीही और आनंदपुर ब्लॉक में 2,221 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई करने में मदद मिलेगी. इससे किसानों को काफी लाभ होने वाला है. इसके अलावा इस परियोजना से रबी सीजन के दौरान बालासोर जिले के सात प्रखंडों में 56,550 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी.
इसके साथ ही सालंदी बांध में संग्रहित पानी का उपयोग रबी सीजन के दौरान 50,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा. इस तरह से कुल 1,08,771 हेक्टेयर कृषि भूमि में किसानों सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसी तरह से हल्दीया बांध सुवर्णरेखा सिंचाई परियोजना का एक हिस्सा है. परियोजना के माध्यम से फिलहाल 62,480 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा का लाभ किसानों को मिल रहा है. जबकि हल्दिया बांध के माध्यम से और 5,520 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिल सकती है.
ये भी पढ़ेंः Paddy Procurement : छत्तीसगढ़ में 'मोदी की गारंटी' पर काम शुरू, किसानों से धान खरीद की सीमा 21 क्विंटल तय
इन परियोजनाओं के उद्घाटन करने के साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सुवर्णरेखा सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण और खैरी बंधन बराज का भी शिलान्यास किया. सुवर्णरेखा सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण के शुरू हो जाने के बाद मयूरभंज और बालासोर जिलों के किसानों को भी लाभ मिलेगा. इसके जरिए इन जिलों में 39,694 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसी तरह, मयूरभंज जिले के अमलाबनी गांव के पास खैरी बंधन नदी पर बैराज का भी काम शुरू किया जाएगा. इसके जरिए जिले के तीन प्रखंडों में 6,950 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई सुविधा मिलेगी, साथ ही लगभग 35,000 लोगों को पीने के पानी की भी सुनिधा मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Punjab News: किसानों के लिए खुशखबरी, 20 हजार कृषि पंपों को सौर ऊर्जा से चलवाएगी सरकार
गौतलब है कि ओडिशा सरकार किसानों को सिंचाई की सुविधा देने को लेकर गंभीर नजर आ रही है. इससे पहले सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के 13 जिलों में 59 मेगा लिफ्ट इरिगेशन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. इसकी लागत 2500 करोड़ रुपये की थी और इसके जरिए 80,000 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 33 मेगा लिफ्ट इरिगेशन परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर 50 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी.