ओडिशा सीएम किसान योजना में किया है आवेदन? बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ओडिशा सीएम किसान योजना में किया है आवेदन? बेनिफिशियरी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ओडिशा में हाल ही पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इस योजना का जिक्र किया गया. सीएम किसान योजना कालिया योजना का ही बदला हुआ रूप है. इस योजना के तहत चयनित किसानों के खाते में वित्तीय सहायता सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना में प्रत्येक भूमिहीन किसान के खाते में 12500 रुपये दिए जाएंगे.

ओडिशा के किसानओडिशा के किसान
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 30, 2024,
  • Updated Jul 30, 2024, 6:48 PM IST

ओडिशा सरकार राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्य की नई निर्वाचित सरकार की प्राथमिकता में किसान हैं, इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं. किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ओडिशा में सीएम किसान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत ओडिशा के भूमिहीन किसानों को भी वित्तीय सहायता दी जाएगी. कृषि से जुड़े रोजगार में लगे किसान परिवारों को योजना के तहत प्रति वर्ष 12,500 रुपये दिए जाएंगे. इससे किसानों को यह लाभ होगा कि उन्हें खेती करने के लिए पैसों की कमी नहीं होगी.

जिन किसानों ने इस योजना के लिए पहले आवेदन दिया है वे अब इसके लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. योजना के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने बेनिफिशियरी लिस्ट जारी कर दी है. लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखने के लिए किसानों को इसकी वेबसाइट पर जाकर खुद से संबंधित जानकारी भरनी होगी. इसमें लाभार्थी का प्रखंड, पंचायत और गांव का नाम डालना होगा. इस सूची में सिर्फ उन किसानों का ही नाम शामिल किया जाएगा जो ओडिशा के स्थायी निवासी हैं. बता दें कि ओडिशा सीएम किसान योजना कालिया योजना का ही बदला हुआ नाम है. 

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के 44 लाख किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार ने शुरू की योजना

सीएम किसान योजना की खासियत 

ओडिशा में हाल में पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इस योजना का जिक्र किया गया. सीएम किसान योजना कालिया योजना का ही बदला हुआ रूप है. इस योजना के तहत चयनित किसानों के खाते में वित्तीय सहायता सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना में प्रत्येक भूमिहीन किसान के खाते में 12500 रुपये दिए जाएंगे. इसका लाभ उन किसानों को मिलेगा जो बकरी पालन, बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन आदि में लगे हैं. राज्य सरकार ने इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 1935 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 

इस तरह देखें अपना नाम

ओडिशा सीएम किसान योजना सूची 2024 में वे सभी आवेदक ऑनलाइन जाकर अपना नाम देख सकते हैं जिन्होंने आधिकारिक सीएम किसान वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रम के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है. लिस्ट चेक करने के लिए यह आसान तरीका अपनाएं.

  • सबसे पहले सीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाकर बेनिफिशयरी लिस्ट (Beneficiary List)  के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को अपना जिला, प्रखंड और ग्राम पंचायत दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • इसमें आवेदक को अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी, फिर सब्मिट करने का विकल्प आएगा. 
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही लिस्ट खुल जाएगी जहां पर वो अपना नाम देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः झारखंड में युवाओं को मिलेगी माली की ट्रेनिंग, 17500 रुपये देगी सरकार

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली का बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

 

MORE NEWS

Read more!