
नोएडा के किसान एक बार फिर से सड़कों पर उतर गए हैं. दरअसल, नोएडा के डूब क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन को लेकर किसानों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में किसान सेक्टर-16 स्थित बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय पर पहुंचे, और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन नहीं देने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार मांग को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस समाधान नहीं किया गया. इसी नाराजगी को लेकर किसानों ने सीधे चीफ इंजीनियर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
बड़ी संख्या में किसान पहले सेक्टर-5 हरौला के बारात घर में इकट्ठा हुए. उसके बाद किसानों ने पैदल मार्च निकालते हुए सेक्टर 16 बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. किसानों ने चीफ इंजीनियर के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की और डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग की. किसानों का कहना है कि डूब क्षेत्र में लगभग ढाई लाख मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. बिजली कनेक्शन नहीं होने से बच्चो का भविष्य अंधेरे में डूबा हुआ है. किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में 81 गांवों के सैकड़ों किसान इस प्रदर्शन में शामिल हुए. प्रदर्शन स्थल पर किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया और अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की. किसान लंबे समय से डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा था, जिससे कई कॉलोनियां अंधेरे में थीं. किसानों ने पहले भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया था और चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने मोर्चा संभाला और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया. इसके अलावा, व्यस्त स्थान पर होने के कारण अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे. प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल कर्मियों की टीम भी मौके पर तैनात की है. (भूपेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट)