अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो आपके पास करोड़ों रुपये का इनाम पाने का मौका है. ये मौका सिर्फ 10 अगस्त यानी आज तक ही है. जल्दी करें नहीं तो मौका छूट सकता है. यह ऑफर हरियाणा सरकार किसानों को दे रही है. दरअसल, हरियाणा में किसानों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का फायदा उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार के ट्वीट के मुताबिक, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 10 अगस्त 2023 तक अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. समय पर रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी.
आपको बता दें कि इस पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है.
दरअसल, हरियाणा के किसानों को कहा गया है कि पोटर्ल पर रजिस्ट्रशन साल में दो बार किया जाएगा. जो किसान अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन 10 अगस्त तक करवाएगा उसे 100 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. इसके अलावा हरियाणा कृषि विभाग रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के लिए एक लकी ड्रॉ भी चला रही है. इसमें किसानों को करोड़ों रुपये का इनाम जीतने का मौका है. इसके लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान जिला और ग्राम स्तर पर लक्की ड्रॉ द्वारा करोड़ों रुपये के इनाम पा सकते हैं. मेरी फसल, मेरा ब्यौरा मोबाइल ऐप से घर बैठे फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. ये है इस ऐप का लिंक.
हरियाणा के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी पूरी जमीन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या मोबाइल ऐप से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. उसमें मांगी गई सारी जानकारी को भर दें. इससे आपकी फसलों का पैसा सीधे आपके बैंक खातों में आएगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.
अगर आप हरियाणा के किसान हैं और आपको मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करना है या लकी ड्रॉ से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करनी हो तो आप विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 180018021217 पर कॉल कर या विभाग की वेबसाइट www.fasal.haryana.gov.in पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं.