खरीफ सीजन चल रहा है. किसान खेतों की तैयारी करने के साथ धान की नर्सरी तैयार करने में जुट गए हैं. जो किसान धान की रोपाई करते हैं वे धान की नर्सरी तैयार कर रहे और जो किसान धान की बुवाई करते हैं वो खेत में नमी कम होने पर खेत की जुताई कर उसमें धान की बुवाई कर रहे हैं. इस समय किसानों को मौसम, खाद और बीज की सही और सटीक जानकारी चाहिए होती है. किसानों को इस समय खेतों में अधिक काम रहता है, इसलिए वे अपने नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र में जाकर कृषि वैज्ञानिक से नहीं पूछ सकते हैं. ऐसे में किसान एक ऐप के माध्यम से अपने घर में बैठकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
किसानों को ऐसे समय में मदद करने के लिए किसान सारथी ऐप बनाया गया है. इस ऐप में जाकर किसान कृषि गतिविधियों की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. एक क्लिक पर उन्हें सही और सटीक जानकारी मिलेगी. इतना ही नहीं, इस ऐप में किसानों को उनकी भाषा में जानकारी दी जाएगी. सही समय पर सही जानकारी मिलने से किसानों को कृषि कार्यों में आसानी होगी. इससे वे सही तरीके से खेती कर पाएंगे और उन्हें बेहतर उत्पादन मिलेगा. इस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल करके किसान अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से किसान ना सिर्फ खेती कर पाएंगे बल्कि अपने उत्पाद बेच भी सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः केले में सिगाटोका रोग से पीली पड़ जाती हैं पत्तियां, इस दवा से करें फफूंदजनित रोग का उपाय
किसान सारथी पोर्टल के जरिए किसानों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसमें पीएम किसान योजना का लाभ से लेकर फसल बीमा की भी पूरी जानकारी किसानों को मिल जाएगी. यह एक तरह से सिंगल विंडों सिस्टम की तरह काम करता है.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में NAFED और NCCF की प्याज खरीद नीति से नाराज किसान, सीबीआई जांच की उठी मांग
किसान सारथी ऐप के माध्यम से किसान सीधे कृषि वैज्ञानिकों से जुड़ सकते हैं और उनसे व्यक्तिगत सलाह का लाभ उठा सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से किसानों को खाद्यान्न के साथ-साथ बागवानी उपज की खरीद बिक्री से संबंधित जानकारी भी हासिल होगी. इस प्लेटफॉर्म पर कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर सीधे कृषि से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म से मौसम की जानकारी के अलावा कृषि सलाह जैसे बुवाई, रोपाई, कीटनाशक और दवाओं के छिड़काव से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.