
बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर इंसानियत की मिसाल पेश करता एक खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो इन दिनों यूजर्स का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बुरी तरह जख्मी सांप का देसी तरीके से इलाज करता नजर आ रहा है. दरअसल सांप गंभीर रूप से घायल था. उसके शरीर पर काफी बड़ा घाव था. ऐसा घाव जिसे देखकर आप भी घबरा जाएं. ऐसे में उस शख्स ने अपने साथी की मदद से सांप को काबू किया और फिर देसी तरीके से सांप का इलाज किया. यही नहीं उस शख्स ने इलाज करने के बाद सांप को पानी भी पिलाया. ये पूरा नजारा देखकर बेशक आपको यकीन ना हो, लेकिन दिल जरूर भर आएगा. यही वजह है कि इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो युवक सांप के घाव पर हल्दी डाल रहा है. जबकि दूसरे शख्स ने सांप पकड़ने वाली स्टिक से उस सांप का मुंह पकड़ा हुआ है. वीडियो बनाने के दौरान जब कैमरा सांप के जख्म पर जाता है तो वह काफी भयावह नजर आता है. लगता है जैसे किसी ने सांप को गंभीर चोट पहुंचाई है. उस भयावह घाव पर शख्स दो पैकेट हल्दी डालता है. इसके बाद बोतल से सांप को पानी पिलाता है. सांप को पानी पीते देख बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स उसकी मासूमियत के कायल हो गए.
अगर आपको छोटी मोटी चोट लग गई है तो उस जगह पर तुरंत हल्दी लगा ले. इससे चोट पर बहने वाला खून रुक जाता है और घाव भी जल्दी ठीक हो जाता है. क्योंकि हल्दी में घाव को जल्दी भरने का गुण होता है. यह चोट की जलन और दर्द को भी कम करने में मददगार होता है. यही देसी इलाज उस शख्स ने भी सांप का किया.
इंसानियत की मिसाल पेश करती इस खूबसूरत वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @mr_naved__.99 ने 4 अगस्त को पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ‘जख्मी सांप का इलाज’. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को अभी तक 11.6 मिलियन से अधिक व्यूज और 6 लाख 78 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही पांच हजार से अधिक यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अधिकतर यूजर्स ने शख्स के नेक काम की सराहना की हो तो कुछ ने लिखा है कि सांप को पानी पीते देख दिल खुश हो गया. इसी तरह से अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि भाई आपने सावन महीने में बड़ा ही नेक काम किया है इसका फल जरूर मिलेगा.