फेंगल चक्रवात के असर से तमिलनाडु में भारी बारिश, हजारों एकड़ में धान की फसल बर्बाद

फेंगल चक्रवात के असर से तमिलनाडु में भारी बारिश, हजारों एकड़ में धान की फसल बर्बाद

तमिलनाडु में भारी बारिश और फेंगल चक्रवात के असर से तिरुवरुर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टाई, मयिलादुथुराई और वेदारण्यम सहित कई जगहों पर फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं, जिससे किसानों के अनुमान के अनुसार, कम से कम 2,000 एकड़ में लगी फसलें प्रभावित हुई हैं.

तूफान का असरतूफान का असर
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 27, 2024,
  • Updated Nov 27, 2024, 5:27 PM IST

तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के तीन जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने तमिलनाडु के मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और थिरुवरुर जिले में और पुडुचेरी के कराईकल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साइक्लोन के चलते तमिलनाडु के कई हिस्सों में बुधवार को भी बारिश जारी रही है, जिससे धान की खड़ी फसलें प्रभावित हुईं और विपक्ष के नेता एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने राज्य सरकार से किसानों को उचित राहत देने की मांग की है.

2,000 एकड़ में धान की फसलें प्रभावित

तिरुवरुर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टाई, मयिलादुथुराई और वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं, जिससे किसानों के अनुमान के अनुसार, कम से कम 2,000 एकड़ में लगी धान की फसलें प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा, नागपट्टिनम (वेदारण्यम) और विल्लुपुरम (मरक्कनमन) जिलों में नमक के बड़े क्षेत्र डूब गए हैं.

किसानों को फसलों का मुआवजा मिले

एआईएडीएमके महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी ने थिरुथुराईपोंडी (तिरुवरूर जिले) में 2000 एकड़ धान की फसल प्रभावित होने की खबरों पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि अधिकारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें और डीएमके सरकार से किसानों को फसलों का उचित मुआवजा दें.

ये भी पढ़ें:- चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्‍दील होगा बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

चेन्नई में NDRF की टीमें तैनात

मंत्री टीआरबी राजा ने थिरुथुरैपोंडी में राहत शिविरों और उस क्षेत्र में डूबी फसलों का निरीक्षण किया. जिला अधिकारियों ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और वरिष्ठ राज्य अधिकारियों ने बारिश से संबंधित राहत कार्यों की जांच की. बता दें कि तूफान और बारिश की वजह से तिरुवरूर जिले में पेड़ उखड़ गए और कुछ पास के बिजली के खंभों पर गिर गए जिससे बिजली गुल हो गई और कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, फेंगल तूफान को देखते हुए डेल्टा जिलों और चेन्नई में भी एनडीआरएफ और राज्य की टीमें तैनात की गई हैं.

चक्रवात में तब्दील होगा तूफान

बारिश को देखते हुए, 27 नवंबर को तिरुवरुर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों सहित स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव नागापट्टिनम से लगभग 370 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. 27 नवंबर को गहरे दबाव के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

आईएमडी अमरावती के वैज्ञानिक सागिली करुणा सागर ने कहा, "कल दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गहरा दबाव बना हुआ था. पिछले छह घंटों में यह 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. अगले छह घंटों में यह उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और चक्रवात बन जाएगा. वर्तमान में यह श्रीलंका के तट से आगे बढ़ रहा है और अगले दो दिनों में यह तमिलनाडु के तट की ओर बढ़ेगा. तमिलनाडु राज्य में प्रतिकूल मौसम रहेगा. हम आंध्र प्रदेश के तिरुपति और श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले में भी बारिश की उम्मीद कर सकते हैं. अगले तीन से चार दिनों तक प्रतिकूल मौसम जारी रहेगा. हम जनता को सावधानी बरतने की सलाह देते हैं."

MORE NEWS

Read more!