पंजाब के किसानों को 8 घंटे की बजाय 24 घंटे मिलेगी बिजली, केजरीवाल बोले- अगली गर्मियों से नहीं होगी कटौती

पंजाब के किसानों को 8 घंटे की बजाय 24 घंटे मिलेगी बिजली, केजरीवाल बोले- अगली गर्मियों से नहीं होगी कटौती

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि पंजाब में अगली गर्मियों से बिजली की कटौती नहीं होगी. केजरीवाल ने कहा कि बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार कार्य चल रहा है और अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम 8 घंटे बिजली मिल रही है, जो अब दिनभर कर दी जाएगी.

Arvind KejriwalArvind Kejriwal
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Oct 08, 2025,
  • Updated Oct 08, 2025, 7:03 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब में बिजली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार कार्य चल रहा है और उन्होंने वादा किया कि अगली गर्मियों से बिजली कटौती नहीं होगी. केजरीवाल एक बिजली पारेषण और वितरण इकाई की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में किसानों को सिंचाई के लिए कम से कम 8 घंटे बिजली मिल रही है, जिसे जल्द ही बढ़ाकर पूरे दिन कर दिया जाएगा. 

'अगली गर्मियों से पंजाब में नहीं होगी बिजली कटौती'

इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके तहत 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि बुनियादी ढांचे के उन्नयन में 25,000 किलोमीटर नए बिजली केबल, 8,000 नए बिजली ट्रांसफार्मर और 77 नए बिजली सब-स्टेशन बिछाना शामिल है. केजरीवाल, जिन्होंने दिल्ली में भी मुख्यमंत्री रहते हुए बिजली के बिल माफ कर दिए थे, ने कहा कि पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है. 

उन्होंने दावा किया कि बुनियादी ढांचे का बड़े पैमाने पर उन्नयन किया जा रहा है. पूरी व्यवस्था आधुनिक होगी. अगली गर्मियों में पंजाब में बिजली कटौती नहीं होगी. इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद ने राज्य में बिजली वितरण और ट्रांसमिशन नेटवर्क में सुधार न करने के लिए पिछली कांग्रेस और SAD-BJP सरकारों को जिम्मेदार ठहराया.

बिजली के लिए ₹5000 करोड़ का निवेश

वहीं इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब बिजली क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है. हमारी सरकार ने ₹5000 करोड़ के बिजली पारेषण और वितरण के कार्यों के लक्ष्य को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में खबरें आती थी कि पंजाब में अंधेरा छाने वाला है, थर्मल प्लांट में सिर्फ़ 2 दिन का कोयला बचा है. लेकिन हमारी सरकार ने झारखंड में पंजाब की कोयला खान को शुरू करवाया, अब हमारे पास 27 दिन का कोयला उपलब्ध है. 

मुख्यमंत्री मान ने जोर देकर कहा कि रोशन पंजाब का उद्देश्य केवल तात्कालिक सुधार ही नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर और टिकाऊ ऊर्जा भविष्य का निर्माण भी है. यह व्यापक दृष्टिकोण पूरे पंजाब के शहरी और ग्रामीण, दोनों समुदायों के लिए दीर्घकालिक लाभ का वादा करता है. (सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!