बाढ़ मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का जत्था चंडीगढ़ रवाना, शंभू बॉर्डर भारी पुलिस बल तैनात

बाढ़ मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का जत्था चंडीगढ़ रवाना, शंभू बॉर्डर भारी पुलिस बल तैनात

किसानों की मांग है कि बाढ़ के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा किसान एमएसपी गारंटी कानून भी ना बनाये जाने से नाराज़ हैं.  जिसको लेकर किसान संगठनों ने चंडीगढ़ कूच का एलान किया हुआ है. शंभु बॉर्डर पर मोर्चा सम्भाले अंबाला के एसपी जश्नदीप रंधावा ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा चंडीगढ़ के घेराव की कॉल दी गई थी, जिसको देखते हुए शम्भू बॉर्डर पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

फसल मुआवजे की मांग को लेकर चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहे किसानफसल मुआवजे की मांग को लेकर चंडीगढ़ की ओर बढ़ रहे किसान
सतेंदर चौहान
  • Ambala,
  • Aug 22, 2023,
  • Updated Aug 22, 2023, 3:15 PM IST

हरियाणा के विभिन्न किसान संगठनों द्वारा चंडीगढ़ कूच के एलान के बाद बेशक हरियाणा सरकार के आदेशों पर किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया हो, लेकिन किसान नेताओं के आह्वान के बाद शंभू बॉर्डर पर किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं. किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और किसानों को चंडीगढ़ जाने से रोकने के लिए अंबाला पुलिस ने भी शंभू बार्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिए हैं, ताकि किसानों को चंडीगढ़ की तरफ जाने से रोका जा सके. इस दौरान शंभू बॉर्डर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं एक तरफ किसान नेताओं का कहना है कि किसान आ रहे हैं और सभी मिलकर एक साथ चंडीगढ़ के लिए शम्भू बॉर्डर से रवाना होंगे.

वहीं दूसरी तरफ अंबाला पुलिस ने बॉर्डर पर पहुंच रहे किसानों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है.किसान नेता ने कहा कि सभी किसानों को कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ की तरफ कुच करना है.

एमएसपी गारंटी कानून को लेकर भी किसानों का विरोध

किसानों की माँग है कि बाढ़ के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा किसान एमएसपी गारंटी कानून भी ना बनाये जाने से नाराज़ हैं.  जिसको लेकर किसान संगठनों ने चंडीगढ़ कूच का एलान किया हुआ है. शंभु बॉर्डर पर मोर्चा सम्भाले अंबाला के एसपी जश्नदीप रंधावा ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा चंडीगढ़ के घेराव की कॉल दी गई थी, जिसको देखते हुए शम्भू बॉर्डर पर पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. एस पी अंबाला ने साफ़ कर दिया कि जिनके पास प्रदर्शन करने की परमिशन नहीं है उन्हें आगे जाने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Onion Price: किसानों से 24 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदेगी सरकार, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

कुछ किसानों को किया गया जेल में बंद!

किसान नेताओं द्वारा दी गई इस कॉल को देखते हुए अंबाला रेंज के आईजी सिवाश कविराज भी मौके पर पहुँचे और स्तिथि का जायजा लिया. आई जी सिवाश कविराज ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किए गए हैं और कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. आइजी ने बताया की कुछ किसान सहयोग भी कर रहे हैं. लिहाज़ा अभी तक स्थिति कंट्रोल में है. अभी तक कोई भी रूट प्रभावित नहीं हुई है, और अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो ट्रेफिक इसी तरह सुचारू चलता रहेगा.

चंडीगढ़ और मोहाली जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी

पंचकुला के किसान प्रदर्शनकारियों को जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.  पंचकुला से चंडीगढ़ और मोहाली की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इन सभी सीमाओं पर भारी बैरिकेडिंग कर हथियारों से लैस रिजर्व फोर्स तैनात की गई है. किसानों को पंचकुला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुल 16 किसान समूहों ने आज ट्रैक्टर रैली और चंडीगढ़ घेराव का आह्वान किया है.


 

MORE NEWS

Read more!