टमाटर के बाद देशभर के मंडियों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं प्याज की कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने 19 को प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया था. इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा है कि केंद्र ने 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने का फैसला किया है और उम्मीद जतायी कि इससे प्याज उत्पादकों को थोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में नासिक और अहमदनगर में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
मालूम हो कि वित्त मंत्रालय ने कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए 19 अगस्त को प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है. यह निर्यात शुल्क 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर जारी रहेगा. इसका महाराष्ट्र के कई प्याज उत्पादक विरोध कर रहे हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा, “प्याज के मुद्दे पर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से बात की. केंद्र सरकार 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से दो लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदेगी. इसके लिए नासिक और अहमदनगर जिलों में विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इससे राज्य में प्याज उत्पादकों को बड़ी राहत मिलेगी.”
महाराष्ट्रातील कांदा उत्पादकांच्या प्रश्नासाठी आज आमचे नेते केंद्रीय गृहमंत्री मा. अमितभाई शाह तसेच केंद्रीय मंत्री मा. पियुष गोयलजी यांच्याशी जपानमधून दूरध्वनीवर संपर्क केला.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 22, 2023
केंद्र सरकारने 2 लाख मेट्रिक टन कांदा खरेदी करण्याचा निर्णय घेतला असून महाराष्ट्रातील कांदा उत्पादकांचे…
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के खिलाफ किसानों और व्यापारियों ने सोमवार को नासिक में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में प्याज की बिक्री अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला किया, जिसमें लासलगांव भी शामिल है. कई किसानों और व्यापारियों ने निर्यात शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर नासिक जिले में सोमवार को विरोध प्रदर्शन भी किया.
किसानों और व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच, महाराष्ट्र के मंत्री दादा भुसे ने सोमवार को कहा कि अगर लोग दो से चार महीने तक प्याज नहीं खाएंगे तो कोई खास फर्क नहीं पडे़गा. दरअसल, एकनाथ शिंदे सरकार में PWD मंत्री दादा भूसे ने कहा कि सरकार द्वारा प्याज के निर्यात इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला उचित समन्वय के साथ लिया जाना चाहिए था. दादा भूसे ने कहा कि अगर आप 10 लाख रुपये के वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप रिटेल रेट से 10 रुपये या 20 रुपये महंगी सब्जी भी खरीद सकते हैं. जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, वो अगर दो-चार महीने तक इसे नहीं खाएंगे तो कोई फर्क नहीं पढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें- Onion Price: किसानों को राहत देने के लिए दो लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदेगा केंद्र, सबसे ऊंचा होगा दाम
इस दौरान उन्होंने यहा भी कहा कि कभी-कभी प्याज का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है तो कभी-कभी 2,000 रुपये प्रति क्विंटल हो जाता है. इसपर चर्चा की जा सकती है और कोई ऐसा समाधान निकाला जा सकता है, जिससे सभी सहमत हों.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today