शादी के लिए एक दुल्हन ढूंढ दो साहेब...कर्नाटक के किसान ने प्रशासन से लगाई गुहार 

शादी के लिए एक दुल्हन ढूंढ दो साहेब...कर्नाटक के किसान ने प्रशासन से लगाई गुहार 

कर्नाटक के कोप्‍पल में एक अजीबो-गरीब घटना हुई है. यहां पर एक किसान ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी दुल्‍हन तलाशने में उसकी मदद की जाए. दरअसल इस किसान की शादी नहीं हो रही है और इसने अब दुल्‍हन के लिए एप्‍लीकेशन लगा दी है. बताया जा रहा है कि पिछले 10 साल से किसान अपनी शादी के लिए परेशान है और कोई भी लड़की नहीं मिल रही है. 

कर्नाटक के कोप्‍पल में अजीबो-गरीब मामला कर्नाटक के कोप्‍पल में अजीबो-गरीब मामला
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jun 28, 2024,
  • Updated Jun 28, 2024, 5:09 PM IST

कर्नाटक के कोप्‍पल में एक अजीबो-गरीब घटना हुई है. यहां पर एक किसान ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी दुल्‍हन तलाशने में उसकी मदद की जाए. दरअसल इस किसान की शादी नहीं हो रही है और इसने अब दुल्‍हन के लिए एप्‍लीकेशन लगा दी है. यह मामला अब मीडिया में छा गया है और इस बारे में सब जगह चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पिछले 10 साल से किसान अपनी शादी के लिए परेशान है और कोई भी लड़की नहीं मिल रही है. 

'एजेंट के जरिये तलाशें दुल्‍हन' 

कोप्पल जिले के कनकगिरी में जनस्पंदन लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम के तहत 30 साल के किसान संगप्‍पा शिरहट्टी जिला कलेक्टर नलीन अतुल को एक एप्‍लीकेशन दी है. इसमें उन्होंने अपनी समस्या का समाधान खोजने और शादी करने में मदद करने की रिक्‍वेस्‍ट की है. संगप्पा ने इसमें कहा है कि वह पिछले 10 सालों से दुल्हन की तलाश कर रहे हैं और कोई भी उनसे शादी करने के लिए तैयार नहीं है. संगप्‍पा का कहना है कि पिछले एक दशक में जो कुछ भी हुआ है उसने, उनके मानसिक स्वास्थ्य पर खासा असर डाला है.  संगप्पा ने अपनी याचिका में कहा, 'सर, मैं पिछले 10 सालों से शादी के लिए कोई दुल्‍हन नहीं ढूंढ पा रहा हूं.  मैं लंबे समय से तलाश कर रहा हूं. कृपया मुझे दुल्हन खोजने में मदद करें. किसी एजेंट के जरिये मेरे लिए दुल्हन खोजने में मेरी मदद करें.'

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सीएम माझी लड़की बहन योजना लॉन्च, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

युवा छोड़ रहे खेती-किसानी  

कलेक्टर को अपनी याचिका सौंपते हुए संगप्पा ने कहा, 'आप सभी निवासियों की समस्याओं को सुनते रहे हैं और उनका समाधान करते रहे हैं. अब आपको मेरे जैसे लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं को पहले रखना चाहिए. युवा किसान, जो शादी के योग्य हैं, उन्हें दुल्हन खोजने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आपको ऐसे सभी पुरुषों की मदद करनी चाहिए.'  उन्होंने शिकायत की कि परिवार अपनी बेटियों की शादी किसानों के साथ नहीं करना चाहते हैं. इसकी वजह से कई युवा जीवन-साथी की तलाश में खेती छोड़ने को मजबूर हैं. उनकी मानें तो उनके परिवार के पास छह एकड़ जमीन है और वह खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं. 

यह भी पढ़ें-UP News: यूपी के महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत, 10 मवेशियों की भी गई जान

कलेक्‍टर ने दिया मुखिया को आदेश 

संगप्‍पा ने आगे लिखा है, 'मैं जीवन में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा हूं. लेकिन पिछले 10 सालों में, मैंने दुल्हन की तलाश में बहुत समय और पैसा खर्च किया है. मैं निराश हूं और अब  मानसिक समस्या से पीड़ित हूं.' संगप्‍पा की दलील सुनकर स्‍टेज पर बैठे कलेक्टर और बाकी अधिकारी और कार्यक्रम में आए लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि, जिला कलेक्टर ने संगप्पा की याचिका स्वीकार कर ली. साथ ही गांव के मुखिया से सही दुल्हन खोजने में मदद करने को कहा है.  

MORE NEWS

Read more!