तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में आएगा चक्रवाती तूफान, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर

तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में आएगा चक्रवाती तूफान, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और शनिवार तक यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

क‍िसान तक
  • Delhi,
  • Dec 01, 2023,
  • Updated Dec 01, 2023, 3:52 PM IST

देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के कुछ हिस्से, पुड्डुचेरी, कराइकेल और रायलसीमा में पिछले 24 घंटे के अंदर भारी से भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके बाद भी बारिश यहा पर खत्म नहीं होने वाली है क्योंकि आंध्र प्रदेश तमिलनाडु में एक और चक्रवाती तूफान आने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. क्योंकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि  बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम इलाके में एक और लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जिसके चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. यह दक्षिण की तरफ बढ़ेगा और इसके कारण तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. 

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा और शनिवार तक यह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इसके बाद यह अपना रास्ता बदलेगा और यह पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए सोमवार सुबह तक तमिलनाडु के उत्तर में स्थित तटीय इलाके और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके में पहुंचेगा.  इस तरह से बंगाल की खाड़ी में इस सीजन का यह तीसरा चक्रवाती तूफान होगा. इसके साथ ही तमिलनाडु तट के सबसे करीब का यह चक्रवाती तूफान होगा. 

ये भी पढ़ेंः सात राज्यों के जलाशयों में जलस्तर में हुआ सुधार, पर अभी भी 10 साल के औसत से कम है पानी

इन राज्यों में होगी जबरदस्त बारिश

हालांकि आईएमडी ने अभी तक यह नहीं बताया की चक्रवाती तूफान सटीक तरीके से कहां पर टकराएगा पर दूसरे मॉडल के अनुसार चक्रवाती तूफान चेन्नई के उत्तरी भाग से टकराएगा. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक आंध्र प्रदेश, यमन, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकेल, केरला और माहे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश औऱ आंधी तूफान की संभावना जताई है. फिर इसके बाद यह डिप डिप्रेशन में तब्दील होने के बाद तटों की तरफ बढ़ेगा और चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. इसके प्रभाव से शनिवार को तटीय तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकेल, केरला और माहे में जबरदस्त बारिश होगी.

ये भी पढ़ेंः सरकार ने ओपन मार्केट में जारी किया 2.84 लाख टन गेहूं, क्या अब आटा होने वाला है सस्ता

राजस्थान के ऊपर बन रहा साइल्कोनिक सर्कूलेशन

पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान से पश्चिमी विक्षोभ भारत के उत्तर पश्चिम से प्रवेश कर रहा है. इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कूलेशन का क्षेत्र बना हुआ है. इसके परिणामस्वरूप बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं और उत्तर पश्चिम राजस्थान पर परिसंचरण से जुड़ी हवाओं के बीच संगम हुआ है. इसके प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के मैदानी इलाकों और विदर्भ में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ साथ वज्रपात और हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कोहरा होगा और हल्की बूंदा-बांदी भी होगी. 

 

MORE NEWS

Read more!