फसलों की फोटो को लेकर 6 पटवारी सस्पेंड, मुआवजे के खेल में कैसे हुई धोखाधड़ी?

फसलों की फोटो को लेकर 6 पटवारी सस्पेंड, मुआवजे के खेल में कैसे हुई धोखाधड़ी?

ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की एक ही फोटो कई बार अपलोड करने पर सीएम नायब सिंह सैनी ने सख्त एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट में देरी और धोखाधड़ी के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त की है.

Haryana CM, Nayab Singh Saini, Haryana CM, Nayab Singh Saini,
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 05, 2025,
  • Updated Dec 05, 2025, 9:08 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की एक ही फोटो कई बार अपलोड करने पर सख्त एक्शन लिया है. उन्होंने पोर्टल पर एक ही फोटो को बार-बार अपलोड कर सरकारी धन का दुरुपयोग और धोखाधड़ी करने के मामलों पर कड़ा संज्ञान लिया है. सीएम सैनी ऐसे सभी मामलों में संबंधित पटवारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 6 पटवारियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

6 पटवारियों को किया गया सस्पेंड

इसमें जुई खुर्द (भिवानी), बोरीपुर (कुरुक्षेत्र), कालवन (जींद), जंडवाला (फतेहाबाद), पटौदी (गुरुग्राम) और निमली (दादरी) के पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इस संबंध में अन्य दोषियों पर कार्रवाई के लिए गहन जांच जारी है.

"पात्र किसानों तक पहुंचे सहायता राशि"

CM नायब सिंह सैनी आज राजस्व विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव के सरकारी सहायता पहुंचे, जिन किसानों का वास्तविक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा मिलना सुनिश्चित किया जाए.   

"दोषी पटवारियों पर हो सख्त कार्रवाई"

बता दें कि मॉनसून के दौरान अधिक वर्षा से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए सीएम सैनी ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि फसल खराबे की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाए और रिपोर्ट समय पर भेजी जाए. मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट में देरी और धोखाधड़ी के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त की है. कई स्थानों पर जहां नुकसान नहीं हुआ, वहां भी संबंधित पटवारियों द्वारा गलत रिपोर्टिंग की गई है. इसके अलावा एक ही फसल खराबे की फोटो को कई बार पोर्टल पर अपलोड कर सरकारी धन के दुरुपयोग का प्रयास किया गया है. मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी दोषी पटवारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

CM ने जिला उपायुक्तों से मांगा रिपोर्ट

बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा को निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्तों से इस संबंध में तुरंत रिपोर्ट मांगी जाए और आगे की कार्रवाई की जाए, ताकि प्रभावित किसानों को अगले एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि दी जा सके. बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की बजट घोषणाओं और मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि सभी योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके.
 
इस अवसर पर राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुमिता  मिश्रा, वित्त विभाग के आयुक्त और सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव प्रभजोत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.  

MORE NEWS

Read more!