हरियाणा की 42 मंडियों में गेहूं तौल फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, आढ़तियों पर 45 लाख का जुर्माना लगाया

हरियाणा की 42 मंडियों में गेहूं तौल फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई, आढ़तियों पर 45 लाख का जुर्माना लगाया

सरकार और सरकारी विभागों को लगातार गेहूं तौल में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. इस पर तुरंत अमल हुआ और प्रशासन ने सीआईडी और सीएम फ्लाइंग टीमों का गठन कर काम में लगाया. इन टीमों ने मंडियों और दुकानों में औचक निरीक्षण किया और कार्रवाई की.

wheat Procurement wheat Procurement
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 23, 2025,
  • Updated Apr 23, 2025, 12:48 PM IST

देश के कई राज्यों में गेहूं कटनी में तेजी है. इसी के साथ मंडियों में गेहूं की आवक भी बढ़ी हुई है. किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर मंडियों में अनाज ले जा रहे हैं. सरसों की खरीद भी जारी है. इस बीच हरियाणा से एक खबर गेहूं के फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आई है. यह फर्जीवाड़ा गेहूं की तौल से जुड़ा है. हालांकि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने छापा मारा है.

बताया जा रहा है कि राज्य की 42 मंडियों में सीएम फ्लाइंग स्क्वाड ने गेहूं तौल को लेकर फर्जीवाड़ा पकड़ा है. इस फर्जीवाड़े को उजागर करने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए खुद प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने आदेश दिया था. आदेश के बाद फ्लाइंग टीम ने मंडियों में छापा मारा और गेहूं तौल में धांधली को पकड़ा. इतना ही नहीं, 62 दुकानों पर छापा मारकर आढ़तियों पर 45 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.

ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: हरियाणा में गेहूं उठान की रफ्तार धीमी, नई आवक के लिए कम पड़ रही जगह

लगातार मिल रही थी तौल की शिकायतें

दरअसल, सरकार और सरकारी विभागों को लगातार गेहूं तौल में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खुद इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. इस पर तुरंत अमल हुआ और प्रशासन ने सीआईडी और सीएम फ्लाइंग टीमों का गठन कर काम में लगाया. इन टीमों ने मंडियों और दुकानों में औचक निरीक्षण किया और कार्रवाई की. इसी के साथ गेहूं तौल में भारी धांधली सामने आई.

सीएम फ्लाइंग टीमों ने कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, रेवाड़ी, दादरी, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर जिलों में औचक निरीक्षण कर तौल में धांधली पकड़ी. प्रदेश के नूंह, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों में सबसे अधिक अनियमितता पकड़ी गई और इसी के मुताबिक सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया. इन जिलों में गेहूं तौल में गड़बड़ी मिली और बिना किसी रजिस्ट्रेशन के कई दुकानें चल रही थीं. इसके अलावा, कई जगह गोदामों में अनाज का अवैध स्टॉक भी पकड़ा गया.

किसानों ने ली राहत की सांस

सरकार की इस कार्रवाई से पूरे प्रदेश की मंडियों में हड़कंप का माहौल है. मगर किसानों में खुशी है क्योंकि सही नाप-तौल की उम्मीदें बढ़ गई हैं. मंडियों में तौल को लेकर भारी गड़बड़ी की शिकायतों से किसान परेशान थे और लंबे दिनों से अपनी बात उठा रहे थे. अंत में सीएम दफ्तर से इसके खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी हुआ जिससे किसानों को राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में सरकार से ज्‍यादा पैसे देकर किसानों से गेहूं खरीद रहे व्‍यापारी, आख‍िर क्‍या है वजह?

 

MORE NEWS

Read more!