क्रिसमस खुशियों का त्योहार है और इस मौके पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देकर खुशियां बांटते हैं. पर अब नई तकनीक के आने के साथ ही अब बधाई संदेश देने के तौर तरीकों में भी बदलाव आ गया है. अब अपने फोन के जरिए लोग देश विदेश में बैठे अपने संगे संबंधियों और मित्रों को क्रिसमस के मौके पर बधाई संदेश भेज सकते हैं. हाल के कुछ वर्षों से अब संदेश के अलावा स्टिकर भेजने की परंपरा विकसित हुई है. अब लोग वाट्सअप और इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की बधाई देने के लिए स्टिकर भेजते हैं. इससे आप पूरा मैसज टाइप करने से भी बच जाते हैं और अपनी भावनाओं को स्टिकर के जरिए बेहतर तरीके से व्यक्त भी कर पाते हैं.
क्रिसमस एक ऐसा त्योहार है जो खुशी और एकता की भावना लेकर आता है. इस मौके पर लोग हार्दिक प्रेम की भावनाओं को शुभकामना के तौर पर व्यक्त करते हैं. इसके लिए चिन्ह के तौर पर स्टिकर का इस्तेमाल किया जाता है. क्रिसमस के थीम से सजे और डिजाइनदार स्टिकर क्रिसमस की बधाई को और मनोरंजक बना देते हैं. साथ ही इसकी भावना को आकर्षक तरीके से दर्शाते हैं.स्टिकर में सांता क्लॉज, रेनडियर, स्नोफ्लेक्स या क्रिसमस ट्री बने होते हैं. यह बेहद ही शानदार होते हैं और त्योहार की खुशी को और दोगुना कर देते हैं. ऐसे में हमे यह जानना चाहिए की किस प्रकार से हम क्रिसमस के स्टिकर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः इन 7 मांगों को लेकर 26 फरवरी को दिल्ली कूच करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, पूरे देश में आयोजित होंगी 15 महापंचायतें
यह स्टिकर क्रिसमस के रीति-रिवाजों को दिखाता है साथ ही खाने के लिए दावत देना दर्शाता है. इसके अलावा कैरोल गाना, उपहारों का आदान-प्रदान करना और क्रिसमस पेड़ों को सजाना शामिल है. सांता क्लॉज़ की प्रसिद्ध छवि उदारता और करुणा के सार का प्रतिनिधित्व करती है.व्हाट्सएप के अलावा इंस्टाग्राम से भी क्रिसमस के स्टिकर भेज सकते हैं. इसके जरिए स्टिकर भेजने के लिए इन स्टेप्स का पालन करे.
ये भी पढ़ेंः नीति आयोग की सलाह, UP जैसे राज्यों में किसानों की इनकम हो सकती है दोगुनी, बस MSP पर करना होगा ये काम