गायों की डकार से निकलती है बेहद जहरीली गैस, अब इससे मिल सकती है मुक्ति, जानें कैसे?

गायों की डकार से निकलती है बेहद जहरीली गैस, अब इससे मिल सकती है मुक्ति, जानें कैसे?

एक गाय पूरे सालभर में डकारने के दौरान 80 से 120 किलो तक मीथेन गैस उत्सर्जित करती है. ये गैस उतनी ही है, जितना एक फैमिली कार पूरे साल चलने पर कार्बन डाइऑक्साइड निकालती है. हालांकि, भविष्य में गायों की डकार से निकलने वाली इस बेहद जहरीली गैस से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है. पढ़ें ये रिपोर्ट-

गायों द्वारा उत्सर्जित मीथेन गैस से मिल सकती है मुक्ति, सांकेतिक तस्वीर, साभार: आजतक गायों द्वारा उत्सर्जित मीथेन गैस से मिल सकती है मुक्ति, सांकेतिक तस्वीर, साभार: आजतक
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Aug 09, 2023,
  • Updated Aug 09, 2023, 2:48 PM IST

दुनिया भर में दूध से बने उत्पादों की मांग पूरे साल रहती है. वहीं देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के बाद पशुपालन को आय का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. सरकार भी दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी फर्मिंग करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, डेयरी फार्मिंग करने वाले किसान आमतौर पर उन नस्लों के मवेशियों का चुनाव करते हैं, जिन नस्लों के मवेशियों से अधिक दूध प्राप्त किया जा सके, शक्तिशाली हों, बैल अच्छे भारवाहक हों और जल्दी बीमार नहीं पड़ते हों आदि. हालांकि, मौजूदा वक्त में इसमें थोड़ा बदलाव आ गया है. दरअसल, अब किसान गायों की उन नस्लों की पालन करना चाहते हैं जो ज्यादा मीथेन गैस का उत्सर्जन नहीं करती हों. क्योंकि गायों की वजह से क्लाइमेट चेंज यानी जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पड़ता है. वहीं भविष्य में इससे मुक्ति मिल सकती है.

यूनाइटेड स्टेट्स इनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी की मानें तो मीथेन गैस में कार्बन डाइऑक्साइड से लगभग 25 गुना ज्यादा गर्मी होती है. ये गैस सीधे-सीधे ग्लोबल वार्मिंग का काम करती है. 

कम मीथेन गैस उत्सर्जन करने वाली गाय की नस्ल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक कनाडाई डेयरी किसान बेन लोविथ ने अपने 107 गायों और बछड़ियों को कृत्रिम रूप से गर्भाधान कराया है. वहीं, जब बछड़े पैदा होंगे तो वे कम डकार लेंगे जिससे कम मीथेन गैस का उत्सर्जन होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडाई डेयरी किसान बेन लोविथ को सीमन बेचने वाली जेनेटिक्स कंपनी सेमेक्स ने कहा है कि कम-मीथेन उत्सर्जन करने वाले नस्ल को अपनाने से कनाडा के डेयरियों से मीथेन गैस उत्सर्जन को सालाना 1.5 प्रतिशत और 2050 तक 20 से 30 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. वहीं कंपनी ने 80 देशों में कम मीथेन गुण वाले सीमन को बेचना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Bachaur Cow: ये है बिहार की एकमात्र पंजीकृत मवेशी नस्ल, जानें खासियत

हालांकि, कुछ डेयरी उद्योग के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि कम मीथेन उत्सर्जन के बारे में वे असहमत हैं, उनका कहना है कि इससे मवेशियों को पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. मालूम हो कि दुनिया के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में पशुधन का हिस्सा 14.5 प्रतिशत है. वहीं कार्बन डाइऑक्साइड के बाद मीथेन दूसरी सबसे बड़ी ग्रीनहाउस गैस है.

मीथेन गैस क्या सिर्फ गायें छोड़ती हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ गायें ही नहीं, बल्कि छोटे दीमक से लेकर बड़े पशु तक खाना पचाने की प्रक्रिया में मीथेन गैस निकालते यानी उत्सर्जन करते हैं, लेकिन गायें इनमें सबसे ऊपर हैं. नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गाय पूरे सालभर में डकारने के दौरान 80 से 120 किलो तक मीथेन गैस उत्सर्जित करती है. ये गैस उतनी ही है, जितना एक फैमिली कार पूरे साल चलने पर कार्बन डाइऑक्साइड निकालती है. वहीं, प्रदूषण कार से भी हो रहा है, लेकिन मीथेन गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है.

MORE NEWS

Read more!