किसानों की रखवाली करते-करते सरहद पार कर गया जवान, अब रिहाई की 'जंग'

किसानों की रखवाली करते-करते सरहद पार कर गया जवान, अब रिहाई की 'जंग'

सूत्रों ने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया. जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल थी. वह किसानों के साथ था, जब वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा और रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दोनों बलों के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है.

Indain armyIndain army
कमलजीत संधू
  • chandigarh,
  • Apr 24, 2025,
  • Updated Apr 24, 2025, 6:33 PM IST

भारत और पाकिस्तान की तनातनी के बीच बीएसएफ सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आई है. पंजाब के फिरोजपुर में किसान की गार्डिंग में लगे बीएसएफ का जवान IB (इंटरनेशनल बॉर्डर) से आगे निकल गया जिसे पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया. यह घटना बुधवार दोपहर की है. जवान को वापस लाने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है. अभी तक जवान को नहीं छोड़ा गया है. सेना के सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) को गलती से पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है.   

सूत्रों ने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स ने पकड़ लिया. जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल थी. वह किसानों के साथ था, जब वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा और रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए दोनों बलों के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. यह घटना पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई है, जिसमें भारत ने आतंकी वारदात को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं.

ये भी पढ़ें: हम जीएम फसलों का समर्थन क्यों करें, भारत में इसकी कोई जरूरत नहीं...BKS ने जताया कड़ा ऐतराज

किसानों की निगरानी में लगा था जवान

खुफिया सूत्रों के अनुसार श्रीनगर से बीएसएफ की बटालियन ममदोट में शिफ्ट हुई है. बुधवार सुबह किसान कंबाइन लेकर फेंसिंग पर लगे गेट के रास्ते खेत से गेहूं काटने गए. किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान (जिन्हें किसान गार्ड कहते हैं) वह उनके साथ गए. गर्मी के चलते एक बीएसएफ जवान पेड़ की छाया के नीचे जाकर बैठ गया. पेड़ जीरो लाइन पार पाकिस्तान की सीमा में लगा था. इस बात की जानकारी जवान को नहीं थी. 

इसी बीच पाकिस्तानी किसान ने देख लिया कि बीएसएफ जवान पाकिस्तानी सीमा के अंदर बैठा हुआ है. उस किसान ने इसकी जानकारी पाक रेंजर्सों को दी. छिपकर आए पाकिस्तानी रेंजर्सों ने बीएसएफ जवान को दबोच लिया और उसकी राइफल भी छीन ली. रेंजर्स अपने साथ जवान को ले गए.
जवान को छुड़वाने के लिए अधिकारी पाक रेंजर्स अधिकारियों से संपर्क साधने लगे. अभी तक जवान को पाक रेंजर्सों ने रिहा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: भारत से सस्ता चावल खरीद कर PAK को महंगे में बेचना चाहता है बांग्लादेश, सबक सिखाने की उठी मांग

सैन्य प्रोटोकॉल से मामला सुलझाने का प्रयास

सैनिकों या आम लोगों द्वारा इस तरह अनजाने में सीमा पार करना असामान्य नहीं है और आमतौर पर सैन्य प्रोटोकॉल के माध्यम से हल किया जाता है. बंदियों को आमतौर पर प्रक्रियात्मक फ्लैग मीटिंग के बाद वापस भेज दिया जाता है. हालांकि, जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है, जिससे बीएसफ जवान की घटना परेशानी का सबब बन गई है.

 

MORE NEWS

Read more!