
बिहार में कृषि क्षेत्र में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत प्रखंड उद्यान पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. यह उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जो पिछली बार किसी कारण से फॉर्म नहीं भर पाए थे. तय तिथियों में आवेदन नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ी खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 318 रिक्त पदों को भरने के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
नए नोटिफिकेशन के अनुसार ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई तक रखी गई है. आवेदन भरने की प्रकिया 23 मई दिन बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं वे निर्धारित तिथि 29 मई के अंदर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही इस पद के लिए आवेदन दिया था. उन्हें नया आवेदन भरने की जरूरत नहीं है. दरअसल इससे पहले जब इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे, तब यह मामला कोर्ट में गया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद फिर से आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई है. इसकी तिथि बढ़ाई गई है.
ये भी पढ़ेंः Toor Dal Price: अरहर दाल के भाव में लगा महंगाई का तड़का, एमएसपी से डबल हुआ दाम
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता बीएससी होनी चाहिए. हॉर्टिकल्चर इन बीएससी या एग्रकल्चर साइंस में डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु को बढ़ाकर 40 वर्ष रखा गया है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हुई थी और इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च रखी गई थी.
ये भी पढ़ेंः Mango Crop: बढ़ती गर्मी और दुश्मन कीटों से आम की उपज को खतरा, जानें बचाव के उपाय
बिहार राज्य प्रखंड बागवानी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा. इससे आप आसानी से फॉर्म भर पाएंगे.