वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान देश के महान लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो 77 साल के थे. 1966 से लेकर 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बिशन सिंह का जन्म 25 सिंतबर 1946 को अमृतसर में हुआ था. इस महान क्रिकेटर ने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 मैचों में 266 विकेट लिए थे. उन्होंने अपने पूरे क्रिकेट करियर में 1560 विटेक लिए थे और फिर क्रिकेट से सन्यास लिया था.
एक बेहतरीन क्रिटेकर के अलावा बिशन सिंह बेदी काफी संवेदनशील थे. किसानों के प्रति उनकी सोच का अंदाजा एक्स हैंडल पर किए गए उनके पोस्ट से लगाया जा सकता है. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमें किसानों से संबंधित एक महत्वपूर्ण बात लिखी गई है. पोस्ट के शीर्षक में उन्होंने पूछा है कि क्या कोई इस सवाल का जवाब दे सकता है. इसके बाद उन्होने एक तस्वीर पोस्ट की है. उल्लेखनीय है कि अपने एक्स हैंडल से यह मशहूर क्रिकेटल लगातार किसानों से जुड़ी चीजों को शेयर और पोस्ट करते थे.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विस्तार के लिए 30,000 करोड़ रुपए खर्च करने पर विचार कर रही सरकार
बिशन सिंह बेदी के पोस्ट में लिखा है की उनके दादाजी उनसे कहा करते थे कि हमारे जीवन में डॉक्टर, पुलिस, वकील और एक पंडित या गुरू की जरुरत पड़ती है. लेकिन इन सबसे हटकर हमे दिन में तीन बार एक किसान की जरुरत पड़ती है. अन पंक्तियों का साफ मतलब है कि हमारे जीवन में डॉक्टर, पुलिस और वकील की जरूरत कभी-कभी होती है. पर किसान ही एक मात्र ऐसा प्राणी है जिसकी जरूरत हमे एक दिन में तीन बार पड़ती है. सुबह, दोपहर और रात में जब हम खाना खाते हैं तो हमे किसान की जरूरत पड़ती है क्यंकि हम उनके उगाए गए फसल और सब्जियां खाते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों और एनजीओ के सहयोग से आईआईटी खड़गपुर ने विकसित की चावल की नई किस्म, कम पानी में होगा उत्पादन
बिशन सिंह बेदी की गिनती महानतम गेंदबाजों में होती है. उन्होंने पारी में 14 बार पांच विकेट और एक मैच में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. क्रिकेट से सन्यास लेते समय बिशन सिंह बेदी भारत की तरफ से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके अलावा 1990 में वो कुछ समय के लिए भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि प्रसिद्ध क्रिकेटर श्री बिशन सिंह बेदी जी के निधन पर गहरा दुख हुआ. खेल के प्रति उनका जुनून अटूट था और उनके अनुकरणीय गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत को कई यादगार जीतें दिलाईं. वह क्रिकेटरों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति.