Bacchu Kadu: “कृषि कर्जमाफी पर सरकार को झुकाया तो ट्रोल कर रहे,” बच्चू कडू ने किसानों से की ये बड़ी अपील

Bacchu Kadu: “कृषि कर्जमाफी पर सरकार को झुकाया तो ट्रोल कर रहे,” बच्चू कडू ने किसानों से की ये बड़ी अपील

आज तक संवाददाता धनंजय साबले ने बच्चू कडू से बातचीत में यह भी जाना कि वे अब राज्य के हर जिले में किसानों के साथ संवाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, ताकि कर्जमाफी की निगरानी खुद किसान कर सकें और कोई प्रशासनिक ढिलाई न रह जाए.

Bacchu KaduBacchu Kadu
क‍िसान तक
  • अमरावती ,
  • Nov 02, 2025,
  • Updated Nov 02, 2025, 6:35 PM IST

नागपुर में किसानों के आंदोलन के बाद सरकार से कर्जमाफी की तारीख तय करवाने वाले किसान नेता और प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू अब सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. लेकिन इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए बच्चू कडू ने शनिवार को अमरावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीड़ा और आक्रोश दोनों जाहिर किए. इस दौरान कडू ने कहा कि सरकार के साथ मैंने किसी तरह का कोई मैनेजमेंट नहीं किया. मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह निराधार और राजनीतिक षड्यंत्र हैं. आंदोलन में मेरी भूमिका बड़ी हुई, यही बात कुछ लोगों को खटक रही है. इसलिए अब वे मेरी बदनामी कर रहे हैं.

'किसान आंदोलन कमजोर करने की कोशिश'

कडू ने आगे कहा कि मां सीता मैया को भी अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी, मैं तो बहुत छोटा इंसान हूं. लेकिन अब हमने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमारे वकीलों की टीम अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी. कडू ने खुलकर कहा कि “यह पूरा खेल भारतीय जनता पार्टी का है”, जो किसान आंदोलन की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में किसानों को BJP को वोट नहीं देना चाहिए, क्योंकि यही लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.”

'सरकार को बड़ा कर्जमाफी पैकेज देना ही पड़ेगा'

कर्जमाफी की घोषणा 30 जून 2026 के लिए तय की गई है, जिस पर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर कडू ने सफाई देते हुए कहा कि तारीख दूर की जरूर है, लेकिन इस साल की फसलों का नुकसान पिछले तीन सालों के मुकाबले दोगुना है. इसलिए सरकार को बड़ा कर्जमाफी पैकेज देना ही पड़ेगा. हमने सरकार को इस दिशा में झुकाया है और आगे भी किसानों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे. कडू ने यह भी कहा कि जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें आंदोलन में शामिल होकर किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. ट्रोल करने से किसानों का नहीं, बल्कि आंदोलन का नुकसान होता है.

बच्चू कडू का दो टूक संदेश

आज तक संवाददाता धनंजय साबले ने बच्चू कडू से बातचीत में यह भी जाना कि वे अब राज्य के हर जिले में किसानों के साथ संवाद यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, ताकि कर्जमाफी की निगरानी खुद किसान कर सकें और कोई प्रशासनिक ढिलाई न रह जाए. इस मुद्दे पर कडू ने दो टूक संदेश दिया कि हमने सरकार को झुकाया है, अब कोई हमें बदनाम नहीं कर सकता. किसानों की जीत होगी, चाहे कितनी भी परीक्षा क्यों न देनी पड़े.

(रिपोर्ट- धनंजय साबले)

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!