चीन की बड़ी कंपनी अलीबाबा का नाम आपने सुना होगा. अलीबाबा का नाम सुना है तो आपको जैक मा भी याद आ रहे होंगे. वही जैक मा जिन्होंने चीन के सरकारी नियमों से तंग आकर 2020 में पब्लिक लाइफ से तौबा कर ली. अब वही जैक मा खेती-बाड़ी में हाथ आजमाने जा रहे हैं. हालांकि यह खेती वैसी नहीं होगी जिसमें कोई किसान खेत में जाता है और ट्रैक्टर चलाकर फसल उगाता है. जैक मा पारंपरिक खेती नहीं करेंगे बल्कि इस क्षेत्र में बहुत बड़ा स्टार्टअप शुरू करेंगे जिसका सीधा ताल्लुक खेती से होगा. यह स्टार्टअप खेती के अलावा मछली पालन से भी जुड़ा होगा. जैक मा अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं और पहले चेयरमैन भी रह चुके हैं.
जैक मा जिस स्टार्टअप को शुरू करने जा रहे हैं, उसका नाम है 1.8 मीटर्स मैरिन टेक्नोलॉजी. इस स्टार्टअप को झेजियांग प्रांत के होंगजाऊ में शुरू किया जा रहा है. शुरू में इस स्टार्टअप पर 110 मिलियन युआन यानी कि 150 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च होंगे. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से यह खबर दी है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की मालिकाना कंपनी अलीबाबा ही है जिसके चेयरमैन जैक मा रह चुके हैं. जैक मा कभी चीन के सबसे अमीर शख्स रह चुके हैं. उन्होंने 2020 में अचानक पब्लिक लाइफ से हटने का ऐलान किया. उससे पहले उन्होंने चीन की सरकारी नीतियों पर सवाल उठाए थे. तब जैक की कंपनी के खिलाफ चीन में कई कार्रवाई हुई थी. उसके बाद जैक मा बिजनेस की दुनिया से बिल्कुल अलग हो गए. यहां तक कि उनकी सुर्खियां भी कम हो गईं. अब वही जैक मा खेती और फिशरीज में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Snake Farming: सांप की खेती करते हैं ये लोग, कमाते हैं करोड़ों रुपये, जानें पूरी कहानी
हाल के दिनों में जैक मा को खेती से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करते देखा गया है. उन्होंने दुनिया में कई क्षेत्रों का दौरा किया जहां फूड प्रोडक्शन पर जोर देने की बात हुई. जैक मा खाद्य उत्पादन के ऐसे तरीकों पर बल देते रहे हैं जो बदलते समय में टिकाऊ हो. इसीलिए वे टोक्यो कॉलेज में विजिटिंग प्रोफेसर भी हैं जहां उनका पूरा फोकस कृषि और खाद्य उत्पादन पर रहता है. अभी हाल में उन्होंने जापान का दौरा किया और फिशरीज और टूना मछली पालन के बारे में विस्तार से जाना.
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैक मा अभी हाल में थाइलैंड की श्रिंप फार्मिंग फैक्ट्री में गए थे और वहां से नई-नई जानकारियां जुटाई थीं. जुलाई 2022 में जैक मा नेदरलैंड्स गए थे और खाद्य उत्पादन बढ़ाने के बारे में जानकारी हासिल की थी. उससे पहले वाले साल में जैक मा यूरोप के दौरे पर गए थे जहां उन्होंने खेती के क्षेत्र में अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी.
ये भी पढ़ें: Cockroach Farming: कॉकरोच की खेती के बारे में जानते हैं आप! यहां लोग पालते भी हैं और खाते भी
जैक मा कभी चीन के सबसे अमीर बिजनेसमैन रहे हैं जिनकी मौजूदा नेट वर्थ 30 अरब डॉलर के आसपास है. हालांकि यह दौलत उस नेट वर्थ से आधी है जब वे चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे. हालांकि 2020 में एक आईपीओ में उन्हें गहरा झटका लगा और बाद में चीन की सरकार ने भी कई तरह की जांच बिठा दी. इससे उनके बिजनेस पर गहरा धक्का लगा. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जैक मा अभी चीन के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं.