Bhind: किसानों को खाद मिलने में हुई परेशानी तो कलेक्टर से भिड़ गए भिंड विधायक; फिर जमकर हुआ बवाल

Bhind: किसानों को खाद मिलने में हुई परेशानी तो कलेक्टर से भिड़ गए भिंड विधायक; फिर जमकर हुआ बवाल

Bhind: एमपी के भिंड से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की तनातनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को मुक्का तक दिखा दिया. कलेक्टर के बंगले के बाहर डीएम के साथ विधायक की जमकर बहसबाजी हुई.

Bhind clash between BJP MLA and DMBhind clash between BJP MLA and DM
क‍िसान तक
  • भिंड ,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 7:04 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड से विधायक और कलेक्टर के बीच हुए बवाल की खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीजेपी के भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को उंगली दिखा दी. जिसके बाद विधायक ने भी कलेक्टर के मुंह पर मुक्का तान दिया. फिर दोनों के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हो गई और बवाल होने लगा. यह पूरा घटनाक्रम बुधवार को भिंड जिला मुख्यालय पर कलेक्टर बंगले पर घटित हुआ, जब भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पहले विधायक और उनके समर्थक बाहर नारेबाजी करते रहे. फिर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने समर्थकों के साथ मिलकर कलेक्टर के बंगले के दरवाजे को जोरदार धक्का देकर खोल दिया.

डीएम ने दिखाई उंगली, विधायक ने ताना मुक्का

इसके बाद कलेक्टर के बंगले का दरवाजा खुलते ही सामने शॉल ओढ़े हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव खड़े नजर आए. विधायक के इस रवैए को देखकर कलेक्टर ने विधायक को उंगली दिखा दी. कलेक्टर की उंगली देखकर विधायक इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने कलेक्टर को मारने के लिए मुक्का तान लिया. इससे पहले कि कलेक्टर और विधायक आपस में उलझते, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर लिया. लेकिन बात यही नहीं थमी, इस उंगली और मुक्का के बीच कलेक्टर ने विधायक से कह दिया, "चोरी नहीं चलने दूंगा." फिर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भी आवेश में आकर कह दिया, "सबसे बड़ा चोर तो तू है." विधायक के यह कहते ही वहां मौजूद विधायक के समर्थकों ने 'भिंड कलेक्टर चोर है' के नारे लगाना शुरू कर दिए.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने की समझाइश

कलेक्टर और विधायक के बीच बहसबाजी हुई तो, सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव किया. कलेक्टर को तो बंगले के अंदर कर दिया गया, लेकिन बाहर विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया. विधायक के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे और खुद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा अपनी नाराजगी बड़बड़ाते हुए निकालते रहे. हंगामे की खबर जैसे ही पुलिस अधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो, एडीएम एल के पांडे समेत पुलिस के अन्य अधिकारी कलेक्टर बंगले पर पहुंच गए. यहां विधायक को समझाईश दी गई, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद बात ऊपर तक पहुंची. प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने खुद विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बात की. जिसके बाद विधायक का गुस्सा शांत हुआ और विधायक कलेक्टर बंगले से वापस चले गए.

इस मामले पर जब विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है. पर्याप्त खाद उपलब्ध है लेकिन वितरण व्यवस्था सही नहीं है. किसान जब हमारे पास आए तो हम किसानों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे थे. हमारी प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से बात हो गई है. जब खाद पर्याप्त मात्रा में है तो सोसाइटियों पर क्यों नहीं पहुंच रहा है. आखिर ये खाद कहां जा रहा है. गौरतलब है कि भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा अक्सर अपने तेज तर्रार रवैए की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इससे पहले भी नरेंद्र सिंह कुशवाह ऐसे काम कर चुके हैं कि देशभर में वे चर्चा का विषय रह चुके हैं.

(रिपोर्ट-हेमंत शर्मा)

ये भी पढ़ें-
सितंबर-अक्टूबर की यह फसल बना देगी लखपति, कुछ ही महीनों में होगी बंपर कमाई!
जम्‍मू में भारी बारिश-बाढ़ का कहर, 5 हजार लोगों को सुरक्ष‍ित जगह पहुंचाया गया

 

MORE NEWS

Read more!