Malda: कृषि विभाग की छापेमारी में 20 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पर मिला फर्जीवाड़ा, भेजा गया नोटिस

Malda: कृषि विभाग की छापेमारी में 20 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पर मिला फर्जीवाड़ा, भेजा गया नोटिस

खाद दुकान में धांधली के कारण कृषि विभाग ने मालदा की लगभग बीस दुकानों में खाद की बिक्री बंद कर दी है. कृषि विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई यह है कि वे मॉनसून सीजन के दौरान सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार खाद नहीं बेचते हैं. कृषि विभाग की ओर से करीब 20 थोक दुकानों को फिलहाल बिक्री बंद करने का आदेश दिया गया है.

 कृषि विभाग की छापेमारी में 20 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पर मिला फर्जीवाड़ा, सांकेतिक तस्वीर कृषि विभाग की छापेमारी में 20 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर पर मिला फर्जीवाड़ा, सांकेतिक तस्वीर
मिल्टन पॉल
  • Malda,
  • Aug 04, 2023,
  • Updated Aug 04, 2023, 2:54 PM IST

मालदा: पिछले सीजन में मालदा में खाद बेचने को लेकर कई व्यापारियों पर कालाबाजारी का आरोप लगा था. शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई भी की थी. इसलिए इस साल कृषि विभाग ने सीजन की शुरुआत से ही सख्त कदम उठाए हैं. प्रशासन ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए इस सीजन से पीओएस डिवाइस (ऑनलाइन सिस्टम) से खाद की बिक्री शुरू कर दी है. थोक दुकानों से लेकर खुदरा व्यापारियों तक कुछ व्यापारियों को पीओएस डिवाइस के माध्यम से उर्वरक बेचने का निर्देश दिया गया है, लेकिन अभी भी कई व्यापारी सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर उर्वरक बेच रहे हैं. 

इस बीच प्रशासन की ओर से नियमित निगरानी शुरू कर दी गयी है. निगरानी के दौरान कई कारोबारी रंगे हाथ पकड़े गये. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन द्वारा खाद की बिक्री बंद कर दी गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट- 

छापेमारी में 20 खाद दुकानों पर मिला फर्जीवाड़ा

मालद जिला कृषि कार्यालय सूत्रों के अनुसार, यह निगरानी हर ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से चल रही है. जांच में लापरवाही सामने आने पर विभिन्न प्रखंडों के करीब 20 व्यापारियों को उर्वरक बिक्री बंद करने का आदेश दिया गया है. आरोपी व्यापारी कथित तौर पर पीओएस उपकरणों का उपयोग किए बिना उर्वरक बेच रहे थे. जिले के विभिन्न हिस्सों के करीब 10 डीलरों को भी यही सजा दी गयी है. वे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार उर्वरक भी नहीं बेच रहे थे.

इसे भी पढ़ें- दक्षिण के शहरों में घट सकते हैं टमाटर के भाव, मंडियों में आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट

कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इस तरह की कार्रवाई हो रही है. विभाग प्रमुख नियमित रूप से प्रत्येक ब्लॉक स्तर के व्यापारियों के गोदाम घरों का निरीक्षण कर रहे हैं. कहीं भी कोई गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है. क्योंकि पहले मालदह के विभिन्न हिस्सों में सीजन में खाद की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर होती थी. कालाबाजारी के कारण आम किसानों को परेशानी होती है. जिले में कालाबाजारी पिछले वर्षों में देखी गयी है. इसलिए इस सीजन में किसानों के हित में और व्यापारियों को सही तरीके से उर्वरक बेचने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. 

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर हुई कार्रवाई

सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कृषि विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है. अब कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाये जायेंगे. कृषि अधिकारी देबनाथ मजूमदार ने कहा, हमने पहले से ही निगरानी शुरू कर दी है. जो लोग उचित प्रक्रिया अपनाकर उर्वरक नहीं बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह अभियान जारी रहेगा.

MORE NEWS

Read more!