छोटे और महिला किसानों के लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन ने उठाया यह कदम, पांच साल का बनाया प्लान

छोटे और महिला किसानों के लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन ने उठाया यह कदम, पांच साल का बनाया प्लान

वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अगले पांच साल में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाओं सहित भारत में अतिरिक्त 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देने की अपनी योजना की बुधवार को घोषणा की है. फाउंडेशन ने दो नए अनुदान की भी घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 30,000 किसानों और 24 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) तक पहुंचने के लिए टेक्नोसर्व को 30 लाख डॉलर देना शामिल है.

महिलाओं को सशक्त बनाने की हो रही कोशिशमहिलाओं को सशक्त बनाने की हो रही कोशिश
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 24, 2023,
  • Updated Mar 24, 2023, 6:41 PM IST

कहते हैं वो समाज कभी ऊपर नहीं उठ सकता जहां महिलाएं आत्मनिर्भर ना हों. महिलाओं का आत्मनिर्भर होना ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे समाज के लिए बेहद जरूरी है. किसी भी परिवार को चलाने में सबसे अहम योगदान महिलाओं का होता है. ऐसे में महिलाओं का सशक्त होना और साथ ही आत्मनिर्भर होना आज के समय में बहुत जरूरी हो गया है. खास कर महिला किसान और छोटे किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें ऊपर उठाने की बहुत जरूरत है. इस विचार धारा को लेकर सरकार के साथ-साथ कई प्राइवेट कंपनीयां भी अपनी ओर से प्रयास करती नजर आ रही हैं. हाल ही में वॉलमार्ट कंपनी ने महिलाओं और छोटे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसी दिशा में कुछ खास कदम उठाया है. क्या है पूरी खबर आइए जानते हैं.  

महिलाओं को सशक्त करने के लिए बनाया गया पांच साल का प्लान

पीटीआई से मिली खबरों के मुताबिक वॉलमार्ट फाउंडेशन ने अगले पांच साल में भारत के 10 लाख छोटे किसानों को समर्थन देगी जिसमें 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं होगी इस बात की घोषणा की है. फाउंडेशन ने दो नए अनुदान की भी घोषणा की, जिसमें महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 30,000 किसानों और 24 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) तक पहुंचने के लिए टेक्नोसर्व को 30 लाख डॉलर देना शामिल है. इनमें से 50 प्रतिशत महिलाओं के होने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Success Story: मोटे अनाज के फायदे बताकर शुरू किया अपना स्टार्टअप, अब हो रही अच्छी कमाई

छोटे किसानों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने की जरूरत

फाउंडेशन ने कहा कि गैर-सरकारी संगठन ट्रिकल अप को 5,33,876 डॉलर (4.41 करोड़ रुपये से अधिक) का एक और अनुदान ओडिशा में 1,000 महिला छोटे किसानों तक पहुंच के लिए और उन्हें दो एफपीओ से जोड़ने के लिए दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि यह व्यवस्था किसानों के लिए बेहतर काम करे. 
यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, वॉलमार्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष कैथलीन मैकलॉघलिन ने कहा, ‘‘भारत में छोटे किसानों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए फाउंडेशन की नवीनतम प्रतिबद्धता समाधानों की पहचान करने के हमारे प्रयासों पर आधारित है.’’ उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कृषि आदानों को बढ़ाना, भारत में छोटे किसानों को बाजार पहुंच, नए खरीदार और अन्य लोगों के बीच नकद-रहित लेनदेन जैसी प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

MORE NEWS

Read more!