UP News: खादी ग्रामोद्योग दे रहा स्वरोजगार का मौका, दोना-पत्तल बनाने के लिए फ्री में मिलेगी मशीन, आज ही करें आवेदन

UP News: खादी ग्रामोद्योग दे रहा स्वरोजगार का मौका, दोना-पत्तल बनाने के लिए फ्री में मिलेगी मशीन, आज ही करें आवेदन

UP News: यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब गांव में छोटे-मोटे लघु उद्योग स्थापित करने के लिए परंपरागत कारीगरों, शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न तरह की मशीन टूल किट निशुल्क में उपलब्ध कराएगा.

यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब दोना-पत्तल मशीन फ्री में उपलब्ध कराएगा यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब दोना-पत्तल मशीन फ्री में उपलब्ध कराएगा
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Jul 11, 2023,
  • Updated Jul 11, 2023, 11:15 AM IST

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अब दोना-पत्तल, पॉपकॉर्न मशीन सहित अन्य तमाम तरह की मशीनों के साथ टूलकिट्स निशुल्क में उपलब्ध कराएगा. इसके लिए युवाओं को विभाग में आवेदन करना होगा. वहीं, ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर आवेदन का चयन किया जाएगा. वहीं, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी लखनऊ पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में दोना-पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों,परम्परागत कारीगरों को आधुनिक मोटराइज्ड दोना-पत्तल मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है. 

नामांकन कराने के लिए इन कागजात की पड़ेगी जरूरत

जनपद लखनऊ में दोना-पत्तल उत्पादन व बिक्री कार्य करने वाले लाभार्थीगण,अन्य परम्परागत कारीगर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता,  प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित फोटो कॉपी तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा नाम, पिता, पति का नाम व पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर सहित आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 8, कैण्ट रोड, कैसरबाग लखनऊ स्थित कार्यालय में 30 जुलाई 2023 तक जमा करा सकते है. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सत्यापन के बाद समिति द्वारा पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें- अन्न भाग्य गारंटी योजना पर यू-टर्न, अब चावल की बजाय गरीबों को कैश ट्रांसफर करेगी सरकार

शादी-विवाह के सीजन में दोने पत्तल की बढ़ जाती है मांग

आपको बता दें कि बाजार में फुटपटी व्यवसाय करने वाले ग्रामीण महिला पुरुष की किस्मत शादी के सीजन में ही खुल जाती है. शादी विवाह के सीजन आते ही दोने पत्तल की मांग बढ़ जाती है. हालांकि बाजारों में फोम और पेपर के भी पत्तल दोने मिलते है. शारीरिक रूप से स्वास्थ्य को ठीक रखने वाला और पर्यावरण को बचाने में पत्तल मददगार साबित होता है.

(लखनऊ से नवीन लाल सूरी)

MORE NEWS

TAGS:
Read more!