Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी ने खुद को बताया किसान, आखिर वजह क्या है?

Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी ने खुद को बताया किसान, आखिर वजह क्या है?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सुहाना खान ने अलीबाग में 12 करोड़ रुपये का फार्म खरीदा है. इतना ही नहीं उन्होंने कागज पर भी खुद को किसान भी बताया है.

कागज पर सुहाना खान ने खुद को बताया किसानकागज पर सुहाना खान ने खुद को बताया किसान
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jun 23, 2023,
  • Updated Jun 23, 2023, 10:15 AM IST

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान जो अपनी शानदार एक्टिंग कि वजह से आज भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं इन दिनों उनकी बेटी सुहाना खान काफी चर्चा में हैं. सुहाना खान अपनी पहली डेब्यू फिल्म की वजह से इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह जल्द ही जोया अख्तर की द आर्चीज़ फिल्म में दिखाई देंगी, जिसमें ख़ुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुहाना खान पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. लेकिन इस वक्त वो जिन वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं वो कुछ और ही है. आपको बता दें शाहरुख खान की बेटी ने खुद को किसान बताया है. जिस वजह से उनके फैंस भी काफी हैरान हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.

अलीबाग में खरीदी करीब 12.91 करोड़ की जमीन

दरअसल, सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में एक फार्म खरीदा है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है. इतना ही नहीं सुहाना खान ने रजिस्ट्रेशन पेपर्स में खुद को किसान बताया है. सुहाना खान के इस कदम ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वह क्या करना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना खान ने 1 जून को 1.5 एकड़ जमीन खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री भी एक जून को ही हुई थी. बताया जा रहा है कि जमीन की कुल कीमत 12.91 करोड़ रुपये तय की गई है. 1.5 एकड़ जमीन में 2218 वर्ग फीट पर निर्माण कार्य भी हो चुका है. शाहरुख खान की बेटी ने जमीन खरीदते समय 77 लाख, 46 हजार रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर तीन बहनों अंजलि, रेखा और प्रिया खोत को दिए हैं, जिन्हें यह जमीन अपने माता-पिता से विरासत में मिली थी. 

ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिका पहुंचा महाराष्ट्र का गुड़, क्या है इसमें खास किसान ने बताई पूरी बात

नेटफ्लिक्स  पर  रिलीज़ होगी सुहाना की फिल्म

शाहरुख खान की तरह बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग में कदम रखने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज़' है. इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

वहीं अपनी डेब्यू फिल्म से पहले सुहाना खान की इस खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया है. फैंस के मन में कई सवाल हैं कि क्या सुहाना फिल्म छोड़कर खेती की ओर रुख करेंगी. वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं. ऐसे में आप क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

 

MORE NEWS

Read more!