समांथा रुथ प्रभु अब बेचेंगी मोटे अनाज से बने प्रोडक्ट! पुष्पा जैसी बड़ी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

समांथा रुथ प्रभु अब बेचेंगी मोटे अनाज से बने प्रोडक्ट! पुष्पा जैसी बड़ी फिल्मों में कर चुकी हैं काम

समंथा रुथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं. हर कोई उनके जैसा फिगर पाना चाहता है. इस फिगर को मेंटेन करने के लिए समंथा ऑर्गेनिक फूड खाती हैं. ऑर्गेनिक फूड के प्रति उनके जुनून ने उन्हें इस हद तक आकर्षित किया है कि अब वे ऐसी कंपनियों में निवेश भी कर रही हैं.

समांथा रुथ प्रभु की कंपनी बेचेगी मोटे अनाज से बने उत्पादसमांथा रुथ प्रभु की कंपनी बेचेगी मोटे अनाज से बने उत्पाद
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 29, 2023,
  • Updated Mar 29, 2023, 2:32 PM IST

साउथ फि‍ल्म स्टार समांथा रूथ प्रभु क‍िसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ब्लाॅक बस्टर फ‍िल्म पुष्पा समेत फैम‍ि‍ली मैन, ईगा, मनम जैसी फ‍िल्मों से अपने अभ‍िनय का लोहा मनाव चुकी रुथ प्रभु अब मोटे अनाजों से बने प्रोडक्ट बेचने की तैयारी कर रही है. समांथा रुथ प्रभु की तरफ से ये फैसला तब ल‍िया गया है, जब मोदी सरकार की पहल के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ म‍िलेट्स घोष‍ित क‍िया है. बेशक ये खबर उनके फैंस को हैरान कर सकती है, लेक‍िन, ये सच है क‍ि रुथ प्रभु अब मोटे अनाजों से बने प्रोडक्ट बेचने की तैयारी कर रही हैं. आइए वि‍स्तार से जानते हैं क‍ि पूरा मामला क्या है. 

एग्री स्टार्ट अप में लगा रही हैं पैसा  

समंथा रुथ प्रभु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए काफी मशहूर हैं. समांथा रुथ प्रभु खान-पान का भी खास खयाल रखती हैं. ऐसे में उन्होंने हाल ही में एग्री स्टार्ट अप  नरिश यू कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट किया है. यह कंपनी देश में क्विनोआ और चिया लाने वाली भारत की पहली ब्रांड है. इसके सभी प्रोडक्ट प्लांट बेस्ड यानी ऑर्गेनिक होते हैं, जिसके चलते सामंथा इस कंपनी के बनाए उत्पादों का इस्तेमाल करती आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: G20 देशों के कृष‍ि प्रत‍िन‍िध‍ियों की दूसरी बैठक चंडीगढ़ में शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रोडक्ट का चेहरा बनेंगी साफ नहीं 

साल 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स के तौर पर मनाया जा रहा है. ऐसे में मोटे अनाजों के महत्व को समझते हुए और अपने फैंस को इसके बारे में बताते हुए समंथा ने मोटे अनाजों से बनाए गए प्रोडक्ट को बीते द‍िनों लांच क‍िया है. हालांक‍ि वे इन प्रोडक्ट का चेहरा बनी रहेंगी ये साफ नहीं है.

असल में समंथा ने डेयरी दूध का एक पौष्टिक और टिकाऊ विकल्प पेश किया है. यह प्रोडक्ट लैक्टो फ्री हैं. इसे रागी, ज्वार, बाजरा और जई से तैयार किया जाता है. बाजरे से तैयार किया गया दूध दो स्वादिष्ट फ्लेवर ओरिजिनल और चॉकलेट में उपलब्ध है. इसे चाय, कॉफी और स्मूदी में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका सेवन कोई भी कर सकता है. किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

MORE NEWS

Read more!