भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के परिवार को मुजफ्फरनगर में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र और युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर दी है. राकेश टिकैत और उनके परिवार को किसान आंदोलन से दूर रहने की भी धमकी दी गई है. परिजनों ने मोबाइल पर दी गई धमकी की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार को किसान आंदोलन से अलग होने की चेतावनी दी गई है.
यह धमकी भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया था. गौरव ने बताया कि कई बार कॉल की जा चुकी है. पहले तो परिजनों को लगा कि यह किसी की शरारत है, लेकिन बार-बार फोन करने पर भौराकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में आफत की बारिश... जालौर में ही 2.13 अरब रुपये से अधिक की फसलें बर्बाद
नंबर ब्लॉक करने के बाद बदमशों ने मैसेज कर टिकैत के परिवारों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. गौरव टिकैत ने बताया कि फोन करने वाले ने राकेश टिकैत के बिहार के बक्सर दौरे पर भी नाराजगी जताई है कहा यह ठीक नहीं है. इतना ही नहीं गौरव टिकैत ने बताया कि जब उन्होंने फोन रखने की कोशिश की तो कॉलर ने चेतावनी दी. जिसके बाद उसने धमकी दी कि अगर सक्रियता कम नहीं हुई तो वह पूरे परिवार को बम से उड़ा देगा. इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किसान नेता राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. इस संगठन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र हैं राकेश टिकैत. राकेश टिकैत का यह संगठन उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में सक्रिय है. कृषि कानून 2020 के खिलाफ हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना देने को लेकर राकेश टिकैत सुर्खियों में भी रह चुके हैं. तब से राकेश टिकैत को कई लोग किसानों का मसीहा भी कहने लगे हैं. राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उनके बड़े भाई नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं. हाल ही में बिहार के बक्सर जिले के किसानों के समर्थन में राकेश टिकैत आगे आए थे. जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं.