भारत जोड़ो यात्रा में आज क‍िसानों की समस्या पर हो सकती है चर्चा, राकेश ट‍िकैत संग बात करेंगे राहुल गांधी!

भारत जोड़ो यात्रा में आज क‍िसानों की समस्या पर हो सकती है चर्चा, राकेश ट‍िकैत संग बात करेंगे राहुल गांधी!

किसानों की समस्या पर बातचीत करने के लिए राकेश टिकैत ने राहुल गांधी के साथ बैठक आयोजित करने की बात कही है. राकेश टिकैत ने कहा है कांग्रेस शासित प्रदेश में किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा करेंगे.

राकेश टिकैतराकेश टिकैत
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 05, 2023,
  • Updated Jan 05, 2023, 10:16 AM IST

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 6 दिसंबर को हरियाणा से होकर गुजरेगी. ऐसे में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वह इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी से कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों को हो रही परेशानी के बारे में बात करेंगे. हालांकि टिकैत ने कहा कि वह इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे. चुकी हरियाणा से होकर यह यात्रा निकल रही है तो राहुल गांधी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी ताकि किसानों की समस्या को लेकर बात-चीत की जा सके.

ये भी पढ़ें - पंजाब सरकार शुगर कॉपरेट‍िव सेक्टर को बनाएगी मजबूत, गन्ना क‍िसानों को म‍िलेगा फायदा

हरियाणा में होगी किसान संगठनों की बैठक

किसानों की समस्या को सुलझाने और उसपर बातचीत करने के लिए राकेश टिकैत ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों को हो रही समस्या पर चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा किसान संगठनों के नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

यूपी के गन्ना किसान परेशान

इस बैठक को लेकर टिकैत ने बताया कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जाएगी ताकि किसानों की समस्याओं का हल निकल सके. टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि किसानों ने अपने गन्ने की आपूर्ति कर दी है, लेकिन किसानों को अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि उनके गन्ने का क्या मूल्य है.

भारत जोड़ो यात्रा पर टिकैत का बयान

राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को एक ऐतिहासिक कदम बताया. टिकैत ने कहा आने वाले दिनों में यह इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षर से लिखा जाएगा. साथ ही इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहननी है उसको लेकर कहा कि यह टी शर्ट म्यूजियम में रखी जाएगी.

टिकैत का मोदी सरकार पर वार

टिकैत ने राहुल गांधी की तारीफ़ों का पुल बांधते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने कामों को लेकर अडिग है. वो जो ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं. टिकैत ने कहा कि यूपीए 2 के दौरान किसानों के पक्ष में भूमि अधिग्रहण कानून बनाने में राहुल गांधी की बड़ी भूमिका थी. लेकिन मोदी सरकार ने अधिग्रहण कानून में काफी बदलाव किए. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने कारोबारी साथियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- छुट्टा पशु मजबूत करेंगे यूपी की अर्थव्यवस्था, गोबर से सीएनजी और पेंट बनाने की योजना

MORE NEWS

Read more!