PM Kisan Yojana 14th Installment Date: देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 13वीं किस्त तक का फायदा मिल चुका है. अब किसानों को पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत में यानी 26 से 31 मई के बीच किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि, पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इसी बीच कुछ किसान खुश हैं तो कुछ किसान दुखी भी हैं. इसके पीछे कारण है कि उनके पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आ रहे. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं, तो निम्नलिखित स्टेप को अपनाकर पीएम किसान योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं-
स्टेप 1: पीएम किसान की वेबसाइट पर विजिट करें और 'फार्मर कॉर्नर' पर जाएं.
स्टेप 2: 'न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें, आधार संख्या दर्ज करें और कैप्चा भरें.
स्टेप 3: जरूरी विवरण दर्ज करें और 'यस' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: पीएम-किसान आवेदन पत्र 2023 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव कर दें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट ले लें.
पीएम-किसान योजना के लिए, छोटे और सीमांत किसान जो भारतीय नागरिक हैं, वे पात्र हैं. इसके अलावा, सभी भूमिधारी किसान परिवार, जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है, योजना के तहत लाभ पाने के पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें- Wheat Price: 100 रुपये क्विंटल तक महंगा हुआ गेहूं का भाव, इन दो वजहों से दाम में आई तेजी
• संवैधानिक पदों पर आसीन किसान परिवार
• संस्थागत भूमि धारक
• सरकारी स्वायत्त निकायों में काम करने वाले लोग
• राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
• सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और 10 हजार रुपये प्रति माह से ज्यादा आय वाले लोग
• पेंशनभोगी, इंजीनियर, डॉक्टर और वकील आदि
स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: स्क्रीन के दाएं कोने में 'Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
स्टेप 4: ' गेट रिपोर्ट' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद, Beneficiary List डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा.
नोट: पीएम-किसान योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर- 155261 और 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Rural Development in UP : गांव वाले ही करेंगे गांव का विकास, सब कामों के लिए होगा प्रशिक्षण
बता दें कि आठ करोड़ से अधिक, पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में फरवरी माह में 16,800 करोड़ रुपये की लागत से 13वीं किस्त जारी की गई थी. इसके साथ, लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई कुल राशि 2.30 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई. पीएम-किसान के तहत 13वीं किस्त की घोषणा अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त जारी होने के चार महीने बाद की गई. वहीं 11वीं किस्त मई 2022 में जारी की गई थी.