अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कौन सा पैक कितने में मिलेगा

अमूल के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कौन सा पैक कितने में मिलेगा

महंगाई का असर अब दूध पर भी दिखने लगा है. पहले अमूल और अब पराग के दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब अमूल दूध के बाद अब पराग के दूध के दाम बढ़ गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पराग के टोन्ड और फुल क्रीम की एक लीटर वाली वैरायटी पैक में दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके चलते अब पराग टोंड मिल्क 54 रुपये की बजाय 56 रुपये में बाजारों मिलेगा. दाम आज शाम से लागू होगा. वहीं पराग गोल्ड 1 लीटर की कीमत 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये हो गई है.

पराग दूध का बढ़ा दामपराग दूध का बढ़ा दाम
क‍िसान तक
  • Lucknow,
  • Jun 14, 2024,
  • Updated Jun 14, 2024, 2:44 PM IST

महंगाई का असर अब दूध पर भी दिखने लगा है. पहले अमूल और अब पराग दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. अब अमूल दूध के बाद पराग दूध के दाम भी बढ़ गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पराग के एक लीटर वाले दोनों वैरायटी पैक में दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके चलते आज शाम से पराग टोंड दूध अब बाजारों में 54 रुपये की जगह 56 रुपये में मिलेगा. वहीं पराग गोल्ड 1 लीटर की कीमत 66 रुपये से बढ़कर 68 रुपये हो गई है. पराग डेयरी के जीएम विकास बालियान ने बताया कि पराग के बाजारों में मिलने वाले 1 लीटर वाले दोनों दूध पैक के दाम बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही आधा लीटर वाले पैक में भी एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके चलते पराग गोल्ड आधा लीटर की कीमत 33 रुपये से बढ़कर 34 रुपये हो गई है.

वहीं आधा लीटर पराग स्टैंडर्ड अब 30 रुपये की जगह 31 रुपये का हो गया है. इसके अलावा आधा लीटर टोंड दूध 27 रुपये की जगह 28 रुपये का हो गया है. पराग डेयरी महाप्रबंधक ने बताया कि दो जून को अमूल समेत अन्य दूध उत्पादक कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी. गर्मी के चलते दूध का उत्पादन भी कम हो रहा है. पराग हर दिन करीब 33 हजार लीटर दूध की आपूर्ति कर रहा है, वहीं दूध की कीमत भी बढ़ गई है, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

अमूल ने भी बढ़ाए दूध के दाम

2 जून को अमूल ने भी अपने दूध के डमीन में बढ़ोतरी की है. अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी. जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है.

कितने बढ़े दाम

अमूल गोल्ड का 500 मिली का पैकेट अब 32 रुपये की जगह 33 रुपये में मिलेगा. इस तरह कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अमूल शक्ति पैक 30 रुपये और अमूल ताजा 27 रुपये में मिलेगा. अमूल दूध जो पहले 64 रुपये प्रति लीटर मिलता था, अब 66 रुपये हो गया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 14 महीने बाद हुई है, क्योंकि 1 अप्रैल 2023 को गुजरात में अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी.

ये भी पढ़ें: Amul Price Hike: अमूल दूध महंगा, दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़े दाम, नई दरें सोमवार से लागू

मदर डेयरी दूध की कीमत बढ़ी

दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में दूध और दूध से बने उत्पाद बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें 3 जून से आम जनता के लिए लागू कर दी गई हैं. मदर डेयरी ने पूरे देश में नई कीमतें लागू कर दी हैं. मदर डेयरी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में नई कीमतें इस प्रकार होंगी. फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर होगा. टोंड दूध 56 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. डबल-टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. भैंस का दूध 72 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. गाय का दूध 58 रुपये प्रति लीटर होगा. टोकन दूध (बल्क वेंडेड दूध) 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा. (सत्यम मिश्रा का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!