देश की अलग-अलग मंडियों में सोमवार को बासमती धान के रेट में तेजी देखी गई, तो दूसरी ओर गेहूं के भाव में हल्की मंदी का रुख रहा. पंजाब की तरनतारन मंडी में बासमती धान 1121 कंबाइन का भाव 206 रुपये तेजी के साथ 4776 रुपये दर्ज किया गया. हाथ से काटे गए धान 1121 का भाव 120 रुपये की तेजी के सात 4886 रुपये रहा. धान 1718 का कंबाइन भाव 120 रुपये की तेजी के साथ 4530 रुपये जबकि धान 1718 का हाथ भाव 88 रुपये की तेजी के साथ 4530 रुपये दर्ज किया गया. जींद मंडी में धान 1121 का हाथ भाव 120 रुपये की तेजी के साथ 4780 रुपये दर्ज किया गया.
राजस्थान की कोटा मंडी में धान 1121 का हाथ भाव 4391 रुपये, धान 1718 का हाथ भाव 4371 रुपये, धान 1509 का हाथ भाव 3861 रुपये, धान सुगंधा का भाव 3861 रुपये, धान डीपी पूसा का भाव 4541 रुपये रहा. कोटा मंडी में 15000 बोरी धान की आवक रही. हांसी मंडी में धान 1121 का हाथ भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 4800 रुपये, धान 1718 का हाथ भाव 75 रुपये तेजी के साथ 4600 रुपये दर्ज किया गया. इस मंडी में बासमती धान की आवक 3000 बोरी रही. यूपी की अलीगढ़ मंडी में धान 1509 का हाथ भाव 4192 रुपये और धान 1121 का हाथ भाव 4351 रुपये रहा.
आज पूरे देश में गेहूं के भाव में नरमी देखी गई. यूपी की कोशांबी मंडी में 25 रुपये की मंदी के साथ गेहूं का भाव 2750 रुपये रहा. यहां 250 कट्टे गेहूं की आवक रही. मध्य प्रदेश की नीमच मंडी में 40 रुपये मंदी के साथ गेहूं का भाव 2725 रुपये से 3011 रुपये रहा. यहां 1000 कट्टे की आवक रही. यूपी की सीतापुर मंडी में 20 रुपये मंदी के साथ गेहूं का भाव 2750 रुपये, अतरौली मंडी में 2725 रुपये, डिबाई मंडी में 2720 रुपये, राजस्थान की कोटा मंडी में 55 रुपये की तेजी के साथ गेहूं का भाव 2450 से 2655 रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Layer Poultry Farming शुरू करना चाहते हैं तो देखें ये वीडियो, मिलेगी सारी जानकारी
मध्य प्रदेश की मंदसौर मंडी में गेहूं का भाव 2700 से 2800 रुपये कुंटल, उज्जैन मंडी में 2550 से 3300 रुपये, इटारसी मंडी में 20 रुपये मंदी के साथ 2200 रुपये से 2600 रुपये दर्ज किया गया. यूपी की मथुरा मंडी में गेहूं का भाव 2725 रुपये, एटा मंडी में गेहूं का भाव 2610 रुपये रहा. ललितपुर में 2600 रुपये, शाहजहांपुर मंडी में 60 रुपये की मंदी के साथ गेहूं का भाव 2711 रुपये, बहराइच मंडी में गेहूं का भाव 2750 रुपये, इटावा में 2680 रुपये दर्ज किया गया. बिहार की बेगूसराय मंडी में गेहूं का भाव 2800 रुपये दर्ज किया गया.
हरियाणा की आदमपुर मंडी में नरमा का भाव 8450 रुपये, सिरसा मंडी में 8387 रुपये, सिरसा मंडी में 9725 रुपये, ऐलानाबाद में नरमा का भाव 8455 रुपये दर्ज किया गया. फतेहाबाद मंडी में नरमा का भाव 8385 रुपये दर्ज किया गया. गंगानगर मंडी में नरमा का भाव 8550 रुपये, भट्टू मंडी में 8275 रुपये, रावतसर मंडी में नरमा का भाव 8712 रुपये, श्रीविजयनगर मंडी में नरमा भाव 8735 रुपये, गांव गंगा मंडी में नरमा भाव 8250 रुपये, संगरिया मंडी में नरमा भाव 8481 रुपये, पीलीबंगा मंडी में नरमा का भाव 8690 रुपये, हनुमानगढ़ मंडी में 8575 रुपये और पदमपुर मंडी में 8645 रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: ताजी घास, चावल का चोकर और चने की भूसी...जल्लीकट्टू के सांडों का ये है 'स्पेशल डायट प्लान'!
नीमच मंडी में सोमवार को सोयाबीन का भाव में तेजी देखने को मिली है. प्रति कुंटल 100 से 200 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है. नीमच मंडी में सोयाबीन 5500 से 5800 से ऊपर बिकी. उज्जैन मंडी में भी सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिली. आरबीएस 1516 वेरायटी की कीमत 6090 रुपये देखी गई.