देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान तो कहीं खेतों में बिजली गिरने से किसानों के घायल होने और मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृजपुर थाना के अंतर्गत गांव हीरापुर से सामने आई है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या वर्मा उम्र 52 साल निवासी हीरापुर और घायल भूरा प्रसाद वर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी हीरापुर अपने खेतों पर काम कर रहे थे.
तभी बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए वह एक पेड़ की ओट में चले गए।लेकिन थोड़ी देर में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से अयोध्या वर्मा की मौके पर मौत हो गई और भूरा वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्होंने डायल हंड्रेड पर कॉल किया जिसमें डायल हंड्रेड के पायलट सचिन कुशवाहा और आरक्षक विनय कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक और घायल भूरा प्रसाद वर्मा को जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अयोध्या प्रसाद को मृत घोषित कर दिया वहीं भूरा का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है.