
हरियाणा के गोहाना की अनाज मंडी में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. यह किसान महापंचायत भारतीय किसान नौजवान यूनियन के आह्वान पर बुलाई गई थी. इस किसान महापंचायत में प्रदेश भर के किसानों के साथ कई राज्यों के किसान संगठन के किसान नेताओं ने भाग लिया. वहीं किसान नेता और भारतीय किसान नौजवान यूनियन के अध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ ने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने हमारी नौ मांगें पूरी नहीं की तो आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को हराने का काम करेंगे.
अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि हमारी मांग 2013 कृषि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन को रद्द करवाना है. वहीं MSP गारंटी कानून की मांग है. इसके अलावा फसल बीमा में किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ किसानों ने सरकार से नौ मांगें रखी हैं.
इस किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और अन्य किसी किसान संगठन का बड़ा चेहरा दिखाई नहीं दिया. वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि आज की किसान महापंचायत का मुख्य एजेंडा किसानों की केंद्र और प्रदेश सरकार से नौ मांगें हैं.
धान पर एक्सपोर्ट रोक को हटाया जाए
एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए
स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू की जाए
नया भूमि अधिग्रहण कानून पर रोक लगाई जाए
सरकार से मांग है कि किसानों की इन मांगों को पूरा किया जाए. सरकार किसानों की इन मांगों पूरा नहीं करती है तो आगामी लोक सभा और विधान सभा के चुनाव में वोट की चोट से बीजेपी को हराने का काम करने की बात किसानों ने कही.
किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को एक बार फिर से लागू करवाना अब उनका मकसद बन गया है. वहीं किसानों की मांग है कि किसान आंदोलन के समय करीब 150 किसानों ने अपनी जान गंवाई थी. उन किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए.