हरियाणा: सब्जी एक्सपो में हजारों किसानों ने लिया हिस्सा, किसान सतीश बलूनी को मिला ‘सब्जी रत्न अवार्ड’

हरियाणा: सब्जी एक्सपो में हजारों किसानों ने लिया हिस्सा, किसान सतीश बलूनी को मिला ‘सब्जी रत्न अवार्ड’

करनाल के घरौंडा स्थित इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में 9वें सब्जी एक्सपो का आयोजन किया गया. हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस सब्जी एक्सपो में 22 जिलों के लगभग तीन हजार किसानों ने हिस्सा लिया. वहीं सब्जी उत्पादक सतीश बलूनी को फरीदाबाद जिले के लिए सब्जी रत्न के अवार्ड से नवाजा गया.

हरियाणा के करनाल में सब्जी एक्सपो का किया गया आयोजन, सांकेतिक तस्वीर  हरियाणा के करनाल में सब्जी एक्सपो का किया गया आयोजन, सांकेतिक तस्वीर
क‍िसान तक
  • Karnal,
  • Feb 26, 2023,
  • Updated Feb 26, 2023, 10:45 AM IST

किसानों को बढ़ावा देने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के मकसद से हरियाणा सरकार द्वारा दो दिवसीय सब्जी एक्सपो का आयोजन किया गया. वहीं करनाल के घरौंडा स्थित इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में 9वें सब्जी एक्सपो का उद्घाटन करनाल के सांसद संजय भाटिया ने दीप जलाकर किया. हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस सब्जी एक्सपो में 22 जिलों के लगभग तीन हजार किसानों ने हिस्सा लिया. इस एक्सपो में किसानों को तकनीकी सत्र, प्रदर्शनी एवं केंद्र भ्रमण के साथ-साथ उन्नत किस्म के बीजों, कृषि यंत्र व बागवानी से जुड़ी प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया गया. वहीं इस मौके पर प्रगतिशील किसानों के सब्जी बीजों, कृषि यंत्र और बागवानी से जुड़ी फर्मों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसके अलावा अलग-अलग जिलों से आए किसानों ने यहां पर प्रदर्शनी में लगे कई तरह की सब्जियों को देखा. 

इस दो दिवसीय सब्जी एक्सपो में पहले दिन सर्वश्रेष्ठ सब्जी उत्पादक किसानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर किसानों को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:  Success story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी छोड़कर अब बेच रहा ऑर्गेनिक दूध

किसान को मिला सब्जी रत्न अवार्ड

दरअसल, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस- इंडो इजरायल सेंटर, घरोंडा करनाल में सम्पन्न हुए 9वें वेजीटेबल एक्स्पो में कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने सब्जी उत्पादक सतीश बलूनी को फरीदाबाद जिले के लिए सब्जी रत्न के अवार्ड से नवाजा. वहीं ‘हरियाणा तक’ ने सतीश बलूनी से खास बातचीत की. सतीश बलूनी ने बताया कि किस तरह वह नवीनतम तकनीक का उपयोग कर कई गुना फसल उगा रहे हैं जिसमें कम भूमि का उपयोग हो रहा है. 



साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह शास्त्रोक्त तरीके से भूमि पूजन के साथ-साथ प्राकृतिक कृषि, वैदिक कृषि और नक्षत्र को नई तकनीक के साथ मिलाकर फसलों की पैदावार की जा रही है, जिसके रिजल्ट बेहद शानदार हैं. उन्होंने बाकी किसानों को भी सलाह दी कि वह इसी तकनीक से खेती करें जिससे वह बंपर फसल ऊगा सके और मोटा मुनाफा कमा सकें.  

ये भी पढ़ें:

MORE NEWS

Read more!