करनाल में 6 अप्रैल को किसानों का प्रदर्शन, खराब फसलों की गिरदावरी और मुआवजे की करेंगे मांग

करनाल में 6 अप्रैल को किसानों का प्रदर्शन, खराब फसलों की गिरदावरी और मुआवजे की करेंगे मांग

फसलों की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को किसान सीएम सिटी करनाल में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन कर रोष जताएंगे और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

करनाल में 6 अप्रैल को किसान करेंगे प्रदर्शनकरनाल में 6 अप्रैल को किसान करेंगे प्रदर्शन
कमलदीप
  • Karnal,
  • Apr 04, 2023,
  • Updated Apr 04, 2023, 5:27 PM IST

हरियाणा के करनाल में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) की किसान भवन में एक बैठक हुई. जिसमें किसानों की खराब फसलों की गिरदावरी व मुआवजे की मांग की गई. बैठक की अध्यक्षता भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने की. बैठक में फैसला लिया गया है कि 6 अप्रैल को किसान सीएम सिटी करनाल में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन कर रोष जताएंगे और सरकार के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता रतन मान ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

दरअसल, मंगलवार को करनाल के किसान भवन में किसानों की एक बैठक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में किसान नेता रतन मान ने कहा कि कई जिलों में भारी बारिश के कारण रबी की फसलें बर्बाद हो गई हैं. किसानों की कुछ गेंहू मंडियों में पहुंची उसे नमी के नाम पर रिजेक्ट कर दिया गया, सरकार की नीतियों ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया है. जिस तरह से सरकार नीति अपना रही है इससे किसान का भला होने वाला नहीं है. 6 अप्रैल को किसान करनाल की सडक़ों पर उतर कर थाली बजाकर प्रदर्शन करेंगे. 

इसे भी पढ़ें- Cumin: जीरे से भी है राजस्थान की पहचान, 4 ज‍िलों से ही सालाना 5400 करोड़ का कारोबार

किसान नेता रतन मान ने कहा कि 6 अप्रैल को बड़ी संख्या में किसान जाट भवन में एकत्रित होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंचेंगे. जिसमें प्रदर्शन के दौरान प्रशासन व सरकार से किसानों की फसल की गिरदावरी का स्टेट्स पूछेंगे. 

 


वहीं किसान नेता नीलम राणा ने कहा कि सरकार पोर्टल के नाम पर किसानों को बहका रही है. कुछ भी होता है तो सरकार पोर्टल बंद होने का बहाना बनाती है. किसानों की मांग है कि पोर्टल को खोला जाए और सुचारू रूप से चलाया जाए. बारिश में किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. 6 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले खराब फसलों के मुआवजें की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ थाली बजाकर प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा.

MORE NEWS

Read more!