Agriculture News: त्रिपुरा में बीजेपी ने भूमिहीन मजदूरों को सालाना 3000 रुपये देने का किया वादा

क‍िसान तक Delhi | Feb 9, 2023, 5:15 PM IST

'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील, इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स (IYM2023, International Year of Millets 2023), किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), पीएम किसान योजना (PM-Kisan Yojana) में आज क्या है नई बात, फसलों का आयात -निर्यात, कृषि क्षेत्र की आज की बड़ी खबरें (Agriculture Live news update), किसानों का धरना प्रदर्शन (Farmer Protest), देशभर के मौसम का ताजा हाल (Latest Weather Update),गन्ने की कीमत, पशुपालन, कृषि बजट 2023-24 से जुड़ी खास बातें और खेती-किसानी से (Agriculture News) से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, 'वेलेंटाइन डे' (valentine day), 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील, पीएम किसान योजना योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त, कृषि बजट 2023, किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), किसानों का धरना प्रदर्शन, देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम (Latest Weather update), रबी फसलों का रकबा, फसलों का आयात-निर्यात, गेहूं और आटा की कीमत (Wheat Price) से जुड़ा हर अपडेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) लेटेस्ट अपडेट, फसलों में लगने वाले रोग, कृषि मशीनरी से जुड़ी नई तकनीकों की पूरी जानकारी के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

Feb 9, 2023, 4:01 PM (2 वर्ष पहले)

हम गाय माता की सेवा रोज़ कर रहे हैं- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Posted by :- vivek

केंद्रीय पशुपालन विभाग द्वारा 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पहले पशुपालन विभाग वाले लोग यह करें. हम गाय माता की सेवा रोज़ कर रहे हैं. यह एक दिन का काम नहीं, बल्कि रोज़ का काम है. उनको इवेंट मैनेजमेंट करना है. बस एक दिन सेवा कर लो.

Feb 9, 2023, 3:25 PM (2 वर्ष पहले)

PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम

Posted by :- vivek

इनकी राजनीति, अर्थ नीति और समाज नीति वोटबैंक के आधार पर ही चलती थी, लेकिन हमने रेहड़ी-ठेले पटरी वालों की चिंता की. PM स्वनिधि और PM विकास योजना के जरिए हमने समाज के एक बड़े वर्ग का सामर्थ्य बढ़ाने का काम किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Feb 9, 2023, 2:30 PM (2 वर्ष पहले)

भूमिहीन मजदूरों को सालाना 3000 रुपये देने का वादा

Posted by :- vivek

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में भूमिहीन मजदूरों को सालाना 3000 रुपये और मछुआरों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है.

Feb 9, 2023, 2:17 PM (2 वर्ष पहले)

20 हजार की लागत में कमाया तीन लाख का मुनाफा

Posted by :- vivek

अजय रतन ने प्राकृतिक खेती में अनाज सहित अन्य फसलों और सब्जियों का उत्पादन किया. उन्होंने अनाज में गेहूं, मटर, चना, गन्ना और सोयाबीन की खेती की वहीं सब्जियों में शिमला मिर्च, लौकी, तोरई, और अदरक की खेती कर अच्छा मुनाफा कमाया. इन सभी फसलों की खेती उन्होने अपने 25 बीघे खेतों में किया. जिसमें उन्हें कुल 3 लाख रुपये का मुनाफा हुआ.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 1:44 PM (2 वर्ष पहले)

यूपी के गन्‍ना किसानों को हुआ 1,95,060 करोड़ रुपये का भुगतान

Posted by :- vivek

यूपी में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर हाल ही में हुए आंदोलनों के बीच योगी सरकार ने किसानों के बकाया का अब तक का रिकार्ड भुगतान करने का दावा किया है. गन्ना विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक सरकार ने 46 लाख गन्ना किसानों को 1,95,060 करोड़ रुपये का रिकाॅर्ड भुगतान किया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 12:31 PM (2 वर्ष पहले)

कृषि यांत्रिकीकरण मेला प्रदर्शनी में आएंगे प्रतिदिन 45 सौ किसान

Posted by :- vivek

कृषि यांत्रिकीकरण मेला प्रदर्शनी में बिहार सहित दिल्ली, हरियाणा,गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के कृषि यंत्र निर्माताओं ने भाग लिया है. वहीं करीब हर रोज 4500 किसान इस मेले में कृषि यंत्र से जुड़ी जानकारी हासिल करेंगे.

Feb 9, 2023, 12:18 PM (2 वर्ष पहले)

कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 का आयोजन

Posted by :- vivek

बिहार सरकार की ओर से 9 से 12 फरवरी को राज्य स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला एग्रो बिहार 2023 का आयोजन गांधी मैदान पटना में किया जा रहा है. इस मेले में किसान आकर अपनी आवश्यकता के अनुसार खेती में काम आने वाले कृषि यंत्रों की खरीद कर सकते हैं.

Feb 9, 2023, 11:32 AM (2 वर्ष पहले)

युवा किसान ने पथरीली जमीन पर 80 बीघे में उगाई आलू की फसल

Posted by :- vivek

क्लाइमेट चेंज की वजह से पारंपरिक खेती पर विपरीत असर देखा जा रहा है. किसान घाटे में जा रहे हैं. इसी में नई पीढ़ी के कुछ युवा किसान ऐसे हैं, जिन्होंने इसका तोड़ निकाल लिया है. ऐसे किसान खेती में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. राजस्थान के सिरोही में एक युवा किसान ने अपनी पथरीली जमीन को उपजाऊ बना कर उसमें सफ़ेद और लाल आलुओं की दो नई किस्म बोई है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 11:03 AM (2 वर्ष पहले)

लोग 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाएं, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील

Posted by :- vivek

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने लोगों से 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की एक अनोखी अपील की है, यह दावा करते हुए कि इससे "भावनात्मक समृद्धि" आएगी और "व्यक्तिगत एवं सामूहिक खुशी" बढ़ेगी. अतः सभी गौ प्रेमी गौ माता के महत्व को ध्यान में रखें. साथ ही 14 फरवरी को 'वेलेंटाइन डे' (valentine day) नहीं मनाकर 'काउ हग डे' (गाय को गले से लगाएं) मनाएं. 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 10:40 AM (2 वर्ष पहले)

नेचुरल फर्मिंग से एक सीजन में हुई 5 लाख रुपये की कमाई

Posted by :- vivek

ग्राम कुंडालीखुर्द के प्रगतिशील किसान बलबीर चंद्रवंशी ने रसायनिक उर्वरक और कीटनाशक दवाओं के बिना मिर्च की खेती कर लगभग 5 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त की है और लगातार आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 9:48 AM (2 वर्ष पहले)

अंडे के 400 से भी नीचे आए दाम

Posted by :- vivek

पोल्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो इस तरह से कभी अंडा बाजार नीचे नहीं आया है. यह पहला मौका है जब फरवरी में लगातार बाजार गिर रहा है. कई ऐग मार्केट तो 400 रुपये प्रति सैकड़ा से भी नीचे आ गई हैं. बीते 25 दिन में 100 अंडे पर 200 रुपये कम हो चुके हैं. देश की दो बड़ी अंडा मंडी बरवाला और नमक्कल भी 400 रुपये से नीचे चल रही हैं. पोल्ट्री फार्मर के मुताबिक यह लागत से भी कम रेट हैं. यह बात अलग है कि सुबह नेशनल ऐग कोआर्डिनेशन कमेटी के रेट 400 से ऊपर ही खुल रहे हैं, लेकिन बिक्री कम पर ही हो रही है.   
 पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 9:15 AM (2 वर्ष पहले)

बजाज शुगर मिल की जमानत राशि जब्त

Posted by :- vivek

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर हुई घटतौली में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई के तहत शुगर मिल की जमानत राशि जब्त करने का आदेश दिया गया है. घटतौली की घटना उस समय उजागर हुई थी जब गन्ना उप आयुक्त उषा पाल ने क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान दस क्विंटल के मानक बाट पर 50 किलो का वजन कम पाया गया था. जांच में पुष्टि होने के बाद देवरिया के जिलाधिकारी के आदेश पर बजाज शुगर मिल की एक लाख रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली गई है. साथ ही तौल क्लर्क की दस हज़ार रुपये की राशि जब्त करते हुए गन्ना तौल सत्र 2022-23 का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 8:38 AM (2 वर्ष पहले)

बटन मशरूम की खेती से दो लाख रुपये की कमाई

Posted by :- vivek

पिछले कुछ वर्षों में किसानों का रुझान मशरूम की खेती की तरफ तेजी से बढ़ा है. मशरूम की खेती किसानों के लिए बेहतर आमदनी का जरिया बन रही है. बस कुछ बातों का ध्यान रखना होता है और बाजार में मशरूम का अच्छा दाम मिल जाता है. अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसी में करनाल के कुछ पढ़े लिखे युवा भी हैं जो मशरूम की खेती कर रहे हैं. झोपड़ी जैसे शेड में मशरूम की खेती कर ये युवा बेहतर कमाई कर रहे हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 8:09 AM (2 वर्ष पहले)

भारत ने एफएओ को द‍िए 5 लाख अमेर‍िकी डॉलर

Posted by :- vivek

यह साल भारत के ल‍िए बहुत खास है. हमारी पहल पर दुन‍िया इसे इंटरनेशनल म‍िलेट ईयर के रूप में मना रही है. दूसरी ओर हम G-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहे हैं. दोनों को लेकर देश भर में अलग-अलग तरीके की गत‍िव‍िध‍ियां हो रही हैं. इन दोनों की वजह से व‍िश्व पटल पर हमारी अलग छव‍ि बनेगी. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृष‍ि संगठन यानी एफएओ ने 7 द‍िसंबर 2022 को ही इटली की राजधानी रोम में आयोजित एक कार्यक्रम के जर‍िए 'अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष-2023' (International Year of Millets) की शुरुआत कर दी थी. इस बीच बहुत कम ही लोगों को पता होगा क‍ि भारत ने इससे जुड़ी गतिविधियों में मदद के लिए एफएओ को 5,00,000 अमेरिकी डॉलर द‍िए हैं.  
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 7:56 AM (2 वर्ष पहले)

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने ‘काउ हग डे’, मनाने की अपील

Posted by :- vivek

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने लोगों से 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की एक अनोखी अपील की है, यह दावा करते हुए कि इससे "भावनात्मक समृद्धि" आएगी और "व्यक्तिगत एवं सामूहिक खुशी" बढ़ेगी. अतः सभी गौ प्रेमी गौ माता के महत्व को ध्यान में रखें. साथ ही 14 फरवरी को 'वेलेंटाइन डे' (valentine day) नहीं मनाकर 'काउ हग डे' (गाय को गले से लगाएं) मनाएं. वहीं इस अपील पर डेयरी किसानों ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड पर यह आरोप लगाया है कि हाल ही में जब हजारों गायों की मौत गांठदार त्वचा रोग (lumpy skin disease) के कारण हुई तो बोर्ड ने उनकी मदद तक नहीं की.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- Link

Feb 9, 2023, 7:48 AM (2 वर्ष पहले)

मात्रा और मूल्य के लिहाज से 8 महीनों में सुपारी का आयात हुआ दोगुना

Posted by :- vivek

केंद्र ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से सुपारी के आयात में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
 

Feb 9, 2023, 7:37 AM (2 वर्ष पहले)

2021-22 में 25.97 मिलियन किलोग्राम चाय का हुआ आयात

Posted by :- vivek

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया है कि देश में चाय का आयात वित्त वर्ष 2021-22 के कुल घरेलू उत्पादन 1,344.40 मिलियन किलोग्राम का 1.93 प्रतिशत था. वहीं कम गुणवत्ता वाली चाय के आयात पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य स्रोतों से चाय का आयात 25.97 मिलियन था.