किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण की बल्‍लो गांव में लगी मूर्ति, देशभर में किसानों ने दी श्रद्धांजलि

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण की बल्‍लो गांव में लगी मूर्ति, देशभर में किसानों ने दी श्रद्धांजलि

किसान नेताओं ने आज बठिंडा जिले के बल्लो गांव में शहीद शुभकरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. संयुक्‍त किसान मोर्चा के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर मंच पर शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी. पिछले साल विरोध-प्रदर्शन के दौरान शुभकरण की मौत हो गई थी.

Shubhkaran StatueShubhkaran Statue
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 21, 2025,
  • Updated Feb 21, 2025, 7:11 PM IST

देशभर में आंदोलनरत किसान मोर्चों से जुड़े नेता और किसानों ने पिछले साल किसान आंदोलन में विरोध-प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले शुभकरण सिंह की पहली बरसी पर बठिंडा के बल्लो गांव, दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे, शम्भू मोर्चे, रत्नपुरा मोर्चे सहित तमाम राज्यों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. हजारों किसानों ने शुभकरण सिंह को नमन किया. संयुक्‍त किसान मोर्चा के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर मंच पर शुभकरण सिंह को श्रद्धांजलि दी. किसान नेताओं ने आज बठिंडा जिले के बल्लो गांव में शहीद शुभकरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. 

पुलिसवालों पर नहीं हुई कार्रवाई: किसान नेता

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि शुभकरण की कुर्बानी आने वाली पीढ़ियों को हक और इंसाफ के लिए लड़ने की प्रेरणा देती रहेगी. किसान नेताओं ने कहा कि 1 साल बीत जाने के बावजूद शुभकरण की मौत के लिए जिम्‍मेदार पुलिस अधिकारियों पर अब तक कोई कारवाई नहीं की गई है. इसके उलट पिछले साल उन अधिकारियों को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित करने की सिफारिश की गई, जिसे किसानों के विरोध की वजह से वापस लिया गया था. 

'कल मीटिंग में मजबूती से रखेंगे पक्ष'

किसान नेताओं ने कहा कि कल केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में पहले की तरह से ही किसानों का पक्ष मजबूती से रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से MSP की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है और देश के सभी किसानों के सहयोग से किसान मोर्चे को जीत तक लेकर जाएंगे, कल दोनों मोर्चों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मीटिंग में जाएगा. किसान नेताओं ने कहा कि देश के किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए MSP गारंटी कानून बहुत जरूरी है और यह सिर्फ मांग नहीं, बल्कि समय की जरूरत है.

मीटिंग में कौन-कौन होगा शामिल?

पिछली बार 14 फरवरी को हुई मीटिंग में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने किसानों के साथ बातचीत की थी. इसमें पंजाब के कृषि मंत्री और खाद्य मंत्री भी शामिल हुए थे. मीटिंग के बाद मंत्री और किसान नेताओं ने बयान दिया था कि 22 फरवरी की म‍ीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि दो अन्‍य केंद्रीय मंत्री भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इसका नेतृत्‍व चौहान ही करेंगे. वहीं, आंदोलनरत किसान मोर्चों से जगजीत सिंह डल्‍लेवाल, सरवरन सिंह पंढेर, अभिमन्‍यु कोहाड़, काका सिंह कोटड़ा, महिला नेता सुखविंदर कौर समेत 28 सदस्‍य बैठक में शामिल होंगे.

MORE NEWS

Read more!