पंजाब सरकार धान के मौसम में किसानों को बिना काटे लगातार बिजली की सप्लाई करेगी. यह बात कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को फतेहगढ़ जिले अटेवाली गांव में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेला में सभा को संबोधित करते हुए फतेहगढ़ साहिब के विधायक लखबीर सिंह राय ने कही. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि किसान कृषि को लाभकारी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक अपनाएं.
मंत्री ने कहा कि यह पंजाब के इतिहास में पहली बार होगा कि किसानों को धान और गेहूं के मौसम के दौरान लगातार बिजली की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने राज्य के किसान समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाया है. हालांकि, यह भूमिगत जल की कमी की कीमत पर हासिल किया गया था, जिससे उन्हें भविष्य में भारी नुकसान हो सकता है.
मंत्री लखबीर सिंह राय ने कहा कि फतेहगढ़ साहिब निर्वाचन क्षेत्र में वर्षा जल पुनर्भरण परियोजना लागू की जाएगी, गांवों में कुओं का निर्माण किया जाएगा और जिन कुओं का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है उन कुओं को फिर से शुरू किया जाएगा, ताकि पानी का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सके. उन्होंने किसानों से आर्थिक समृद्धि के लिए सहायक बिजनेस (भैंस पालन, गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछ्ली पालन और प्रोसेसिंग यूनिट) करने का भी अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें- मंडियों में शुरू नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, विरोध में सड़कों पर उतरे पंजाब के किसान
वहीं, उपायुक्त परनीत शेरगिल ने कहा कि किसान समुदाय को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने में किसान मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन मेलों में कृषि विशेषज्ञों के सुझावों का पालन कर किसान खेती से समृद्ध हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है और एक-एक दाना खरीदा जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शाम 07:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक कंबाइन से फसल न काटें, क्योंकि इससे नमी बढ़ जाती है.