किसान ने 62 हजार लिया था कर्ज, एक लाख बीस हजार दे चुका है ब्याज, फिर भी चुकता नहीं हुआ पैसा, जानें पूरा मामला  

किसान ने 62 हजार लिया था कर्ज, एक लाख बीस हजार दे चुका है ब्याज, फिर भी चुकता नहीं हुआ पैसा, जानें पूरा मामला  

मुंशी प्रेमचंद की कहानी से मिलती जुलती कहानी है किसान शिवदास की, दस साल पहले 62 हज़ार लिया था कर्ज, एक लाख बीस हज़ार दे चुका है ब्याज, फिर भी नही चुकता हुआ मूल धन, थाना दिवस में पहुंचा मामला तो आरोपी के विरुद्ध हुआ केस दर्ज

किसान को सूदखोरों को चुकाना पड़ा ज्यादा ब्याज, सांकेतिक तस्वीर   किसान को सूदखोरों को चुकाना पड़ा ज्यादा ब्याज, सांकेतिक तस्वीर
राम प्रताप सिंह
  • Deoria,
  • May 30, 2023,
  • Updated May 30, 2023, 7:45 PM IST

मुंशी प्रेमचंद की कहानियों व हिंदी फिल्मों में आपने देखा व सुना होगा जिसमें किसान गांव के साहूकार या जमींदार से कर्ज लेता है और उसका ब्याज चुकाते-चुकाते वह वृद्ध हो जाता है, लेकिन उसका मूल धन नही चुकता हो पाता है और उसकी जमीन पर जमींदार का कब्जा हो जाता है कुछ ऐसी ही तस्वीर देवरिया जिले से सामने आई है जिसमें एक किसान शिवदास 62 हज़ार कर्ज लेता है और एक लाख बीस हज़ार रुपये ब्याज चुका देता है फिर भी मूलधन नही चुकता हो पाता है और खेत पर कब्जा कर जोत लिया जाता है. 

यह मामला थाना मईल में सम्पूर्ण थाना दिवस में DM के सामने शनिवार को आया तो वह भी हैरत में पड़ गए और तत्काल इसकी जांच CO को दे दिया. थाना मईल की पुलिस ने आरोपी हरिशंकर सिंह के विरुद्ध IPC धारा 383 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि बीते शनिवार को थाना मईल में सम्पूर्ण थाना दिवस आयोजित हुआ था जिसमें ग्राम नरियांव निवासी अनुसूचित जाति से आने वाले शिवदास पुत्र स्वर्गीय फतीगन पंहुचे और DM से फरियाद लगाई की वह एक गरीब किसान मजदूर है और खेत उसकी जीविका चलाने का मुख्य साधन है लेकिन गांव के ही हरिशंकर सिंह द्वारा उसकी सात कट्ठा जमीन पर कब्जा कर जोत लिया गया है. 

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: अब किसानों के खाते में आएंगे 12 हजार रुपये, जानें क्या है योजना

उसने बताया कि वह दस वर्ष पूर्व आरोपी से 62 हज़ार रुपये कर्ज लिया था जिसके बदले वह अभी तक एक लाख बीस हज़ार रुपये ब्याज के तौर पर दे चुका है लेकिन मूल धन अभी तक चुकता नही हो सका है और आरोपी द्वारा खेत कब्जा कर जोत लिया गया है और 2 लाख 89 हज़ार रुपये ब्याज की मांग की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- क्या होगा जब प्याज नहीं उगाएंगे किसान? इस खरीफ सीजन कैसे रहेंगे हालात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

यह मामला सुनकर DM भी हैरान हो गए कि गांवों में अभी भी इस तरह के लोग है जो अवैध व मनमाने तरीके से सूदखोरी के काम मे लिप्त है इस पर DM जे पी सिंह ने CO बरहज अंशुमान श्रीवास्तव को प्रकरण की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इस प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध IPC 383 के तहत मईल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मईल थाना प्रभारी सन्दीप सिंह ने बताया कि आरोपी हरिशंकर सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और उक्त प्रकरण की जांच कराई जा रही है. 
 

 

MORE NEWS

Read more!