सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की तनछुई जामावर और बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली, जानें विशेषताएं

सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की तनछुई जामावर और बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली, जानें विशेषताएं

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस दौरान सीएम सीएम योगी ने पीएम मोदी को तनछुई जामावर और बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली भी भेंट की. आइए जानते हैं क्या विशेषताएं-

सीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की तनछुई जामावर और बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जालीसीएम योगी ने पीएम मोदी को भेंट की तनछुई जामावर और बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली
क‍िसान तक
  • Varanasi ,
  • Jul 08, 2023,
  • Updated Jul 08, 2023, 9:54 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे. पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनारस की बनी साफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट भेंट कर उनका स्वागत किया. वाराणसी के इस जीआई क्राफ्ट पर गोवर्धन पर्वत पर गायों के झुंड की आकृति बड़ी बारीकी से उकेरी गई है. पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनी कांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवार्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट तकनीक से गोवर्धन पर्वत बना कर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड बनाकर कर जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए हैं.

सिल्क के तनछुई जामावर को मिला जीआई टैग

सिल्क का तनछुई जामावर अंगवस्त्र फुलवरियां, पीलीकोठी के मास्टर बुनकर रमजान अली ने जीआई टैग के साथ बुना. यह काशी की हैंडलूम वीविंग का शानदार उदाहरण है. इसमें रेशम के 5 रंग के धागों का प्रयोग किया गया और ब्रोकेड बुनाई का जामावार पैटर्न है, जिसमें पीछे के तरफ धागा नहीं दिखता है. काशी के शिल्पियों, बुनकरों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं.

काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से मिली है नई पहचान 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2014 में वाराणसी से संसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री ने यहां की काया बदल दी. बनारस को नया पहचान दी. बीते नौ साल में हर मामले में काशी और समृद्ध हुई है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से नई पहचान बनी है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण से नई पहचान बनी है.

इसे भी पढ़ें- आम चुनाव से ठीक पहले कृषि पर चिंतन करने की क्यों पड़ी जरूरत?

संस्कृति और समृद्धि का नया रूप काशी में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि विकास और विरासत की जिस परंपरा की शुरुआत 2014 में पीएम ने वाराणसी से प्रारंभ किया, आज उसकी एक नई कड़ी को जोड़ने के लिए काशी की धरा पर पधारे हैं. पीएम मोदी को हर समय काशी की समृद्धि के लिए चिंता होती है. चिंता और चिंतन ही हम लोगों को आगे बढ़ा रही है. (वाराणसी से नवीन लाल सूरी की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!