दूध, खोआ, पनीर और मिठाई में मिलावट पर होगी कड़ी कार्रवाई, दिवाली पर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

दूध, खोआ, पनीर और मिठाई में मिलावट पर होगी कड़ी कार्रवाई, दिवाली पर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

UP News: मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी धरातल पर उतरें. उन्होंने कहा कि गत माह दुर्गा पूजा, मिशन शक्ति और दशहरा जैसे बड़े आयोजन प्रशासन और पुलिस की कुशलता से संपन्न हुए हैं, जिसने उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ किया है. 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Oct 10, 2025,
  • Updated Oct 10, 2025, 9:47 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों और प्रदेश की कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की. उन्होंने एफएसडीए और जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि दूध, खोआ, पनीर, मिठाई और अन्य खाद्य सामग्रियों में किसी भी प्रकार की मिलावट न होने पाए. सीएम योगी ने कहा कि पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांच तेजी से की जाए, लेकिन ध्यान रहे कि किसी व्यापारी या विक्रेता का उत्पीड़न न हो. दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

'स्वदेशी हो दीपावली'

योगी ने कहा कि इस वर्ष की दीपावली स्वदेशी की भावना के साथ मनाई जाए. हर वर्ग का परिवार पर्व-त्योहारों पर कुछ न कुछ खरीदारी करता है और इस बार यह खरीदारी स्वदेशी उत्पादों की होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'स्वदेशी हो दीपावली' केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में सामूहिक संकल्प है.

अराजक तत्वों के विरुद्ध चलेगा विशेष अभियान

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि सभी वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी धरातल पर उतरें. उन्होंने कहा कि गत माह दुर्गा पूजा, मिशन शक्ति और दशहरा जैसे बड़े आयोजन प्रशासन और पुलिस की कुशलता से संपन्न हुए हैं, जिसने उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि को सुदृढ़ किया है. अब आगामी पर्व भी हमारी कार्यकुशलता और सजगता को सिद्ध करने का अवसर होंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अराजक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित हो.

प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन

योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि अक्टूबर और नवंबर माह में पूरे प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला होगी. इनमें नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और लोकमहापर्व छठ का आयोजन प्रमुख हैं. ये पर्व मात्र नहीं, बल्कि हमारी लोक-संस्कृति और सामूहिक चेतना के स्पंदन हैं. वहीं हर जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि इन पर्वों का आयोजन शांति, सुरक्षा और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो.

हानिकारक पटाखों पर निगरानी करने के निर्देश

उन्होंने निर्देशित किया कि पटाखों की दुकानें और गोदाम आबादी से दूर हों. पटाखा विक्रेताओं को समय से लाइसेंस और एनओसी उपलब्ध कराई जाए. जहां भी पटाखों का विक्रय हो, वहां फायर टेंडर की पर्याप्त व्यवस्था हो. सीएम योगी ने आगे कहा कि पर्यावरण और जीवन के लिए हानिकारक पटाखों का उपयोग रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कठोर निगरानी करने के निर्देश दिए गए. उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें-

यूपी में करवा चौथ के दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या होगी बारिश? जानें IMD लेटेस्ट वेदर अपडेट

Success Story: केंचुए से करोड़ों की कमाई कर रहे बरेली के प्रतीक, जानिए उनकी सफलता का राज

11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे ₹24,000 करोड़ की "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना" का शुभारंभ, दलहन मिशन और AIF में भी बड़े ऐलान

MORE NEWS

Read more!