मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में ने एक बार फिर देश के किसानों को खुश करने के लिए फैसला लिया है. आपको बता दें लंबे समय से किसान एमएसपी को लेकर सरकार से मांग कर रही थी. इतना ही नहीं किसान इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. जिसके बाद अब सरकार ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है.
मोदी कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला किसानों के लिए लिया गया है. बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में कुछ बेहद अहम फैसले लिए गए हैं. इनमें से एक यह है कि कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दे दी है. वहीं धान का नया एमएसपी 2300 रुपये तय किया गया है, जो 117 रुपये की बढ़ोतरी है. 2013-14 में कीमत 1310 रुपये थी.
ये भी पढ़ें: Wheat Import: गेहूं पर घमासान, खाद्य सचिव का बयान! क्या सच में गेहूं इंपोर्ट करेगा इंडिया?
धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के बाद अगर छत्तीसगढ़ के किसानों की बात करें तो छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल धान का कितना भुगतान किया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ में धान का नया रेट क्या है? मोदी सरकार के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान का दाम 3100 रुपये ही मिलेगा. हमने धान का दाम 3100 रुपये देने का वादा किया था. एमएसपी बढ़ाने से राज्य सरकार पर बोझ कम होगा. हमने एमएसपी के ऊपर बोनस के तौर पर 917 रुपये प्रति क्विंटल धान का दाम दिया.
ये भी पढ़ें: ड्रम सीडर से करें धान की सीधी बुवाई तो बढ़ जाएगी उपज, लागत में आएगी भारी गिरावट
कृषि मंत्री रामविचार नेताम के इस बयान के बाद अब अगर धान की फसल पर किसानों को दिए जाने वाले बोनस की बात करें जो समर्थन मूल्य के अतिरिक्त दिया जाता है तो पहले 917 रुपए बोनस के तौर पर दिए जाते थे. अब एमएसपी में 117 रुपए की बढ़ोतरी के बाद भी अगर 3100 रुपए की दर से भुगतान किया जाता है तो बोनस की राशि कम हो जाएगी. ऐसे में अब किसानों को 800 रुपये की दर से बोनस दिया जाएगा.